IPL 2023: मुंबई इंडियंस के मुंह से इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर छीना मैच, अब बताया कैसे किया ये करिश्मा
Advertisement
trendingNow11668897

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के मुंह से इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर छीना मैच, अब बताया कैसे किया ये करिश्मा

IPL 2023 News: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के मुंह से अकेले दम पर मैच छीन लिया था. अभिनव मनोहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए IPL मैच में 21 गेंदों पर 42 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिससे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन लूट लिए.

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के मुंह से इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर छीना मैच, अब बताया कैसे किया ये करिश्मा

Gujarat Titans News: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के मुंह से अकेले दम पर मैच छीन लिया था. अभिनव मनोहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए IPL मैच में 21 गेंदों पर 42 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिससे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन लूट लिए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात ने यह मैच 55 रनों से जीता था. अभिनव मनोहर के अलावा डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने भी आक्रामक पारियां खेलीं, जबकि शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा.

मुंबई इंडियंस के मुंह से इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर छीना मैच

अभिनव मनोहर ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी टीम बहुत अधिक अभ्यास करती है. हम अभ्यास सत्र में बहुत अधिक समय बिताते हैं और बल्लेबाजों को पर्याप्त अभ्यास का मौका मिलता है, जिससे वास्तव में हमें मदद मिल रही है. हमने आईपीएल से पहले दो अभ्यास शिविरों में हिस्सा लिया था, जिससे वास्तव में हमें फायदा मिला. मैं टीम में अपनी भूमिका जानता हूं. फ्रेंचाइजी ने हमें हमारी भूमिका को लेकर स्पष्ट तौर पर बता रखा है और इससे भी हमें मदद मिलती है.’

अब बताया कैसे किया ये करिश्मा

अपनी पारी के दौरान तीन छक्के और इतने ही चौके लगाने वाले मनोहर ने कहा कि क्रीज पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मिलर से बातचीत करने से भी उन्हें फायदा मिला. मनोहर ने कहा,‘हम क्रीज पर काफी बातें कर रहे थे. जो भी गेंद हमारी जद में होती उस पर हम शॉट लगा रहे थे. इसके अलावा मुझे लगता है कि जब भी मैं मिलर के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे उससे बात करने से काफी मदद मिलती है.’ अपने कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में मनोहर ने कहा कि वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा. उन्होंने कहा,‘हार्दिक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ दिनों में वह विशेष पारी खेलेगा.’

Trending news