CSK vs SRH: टॉस होते ही धोनी के सामने हार मान बैठे हैदराबाद के कप्तान, बयान से मचाई सनसनी!
Advertisement
trendingNow11662592

CSK vs SRH: टॉस होते ही धोनी के सामने हार मान बैठे हैदराबाद के कप्तान, बयान से मचाई सनसनी!

CSK vs SRH Playing 11: चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल-2023 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे. इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. 

CSK vs SRH: टॉस होते ही धोनी के सामने हार मान बैठे हैदराबाद के कप्तान, बयान से मचाई सनसनी!

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में चेन्नई की कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) संभाल रहे हैं जबकि हैदराबाद की कमान ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) के पास है. इस बीच टॉस के वक्त मार्कराम ने कुछ ऐसा कहा, जो हैदराबाद टीम के फैंस को शायद ठीक ना लगे. 

धोनी ने जीता टॉस

चेपॉक स्टेडियम में इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. उन्होंने बताया कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह पिच 50-50 है. बाद में ओस हो सकती है, इसलिए पीछा (लक्ष्य का) करना हमेशा बेहतर होता है. पॉइंट्स टेबल पर सभी एक साथ पैक्ड हैं, हमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. इस समय टेबल पर नहीं देखना चाहिए.'

हैदराबाद के कप्तान ने दिया ये बयान

वहीं, हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि टीम को मिलकर अच्छा करने की जरूरत है. मार्कराम ने आगे कहा कि मौजूदा सीजन में उनकी टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है. उन्होंने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करते. केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हमारा खेल अच्छा रहा, इसलिए उम्मीद है कि हम इससे सीख ले सकते हैं. मुझे लगता है कि हमें मिलकर अपने पूरे खेल को अच्छा करने की जरूरत है. एक कौशल अच्छा है और दूसरा उतना नहीं, इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं. व्यस्त कार्यक्रम है लेकिन हम शिकायत नहीं कर रहे हैं. आईपीएल हमें सफर करने और अलग-अलग फैंस से मिलने का मौका देता है.'

चेन्नई की स्थिति मजबूत

सीजन में अभी तक सीएसके ने अपने 5 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पांच मुकाबलों में से 2 जीते हैं. दोनों टीमें अपने मौजूदा अभियान में एक और जीत हासिल करने और पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टीम फिलहाल अंकतालिका में तीसरे जबकि हैदराबाद 9वें नंबर पर है. 

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग-11): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय और उमरान मलिक.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-11) : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और एम पथिराना.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news