Manu Bhaker Shooting Paris Olympics 2024: भारत की युवा शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह पहला मेडल है
Trending Photos
Manu Bhaker Shooting Paris Olympics 2024: भारत की युवा शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह पहला मेडल है. मनु ने पहली बार ओलंपिक में कोई मेडल जीता है. इससे पहले वह कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीत चुकी थीं. मनु की इस जीत ने पूरे देश को झुमा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मनु भाकर से बात की और उन्हें बधाई दी.
मनु ने रच दिया इतिहास
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वह शूटिंग में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. भारत को शूटिंग में मेडल मिलने का यह क्षण 12 साल बाद आया है. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. उसने पहले 2002 एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सिल्वर जीता था.
मनु के मन में क्या चल रहा था?
मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतने के बाद कहा, ''मैंने बहुत गीता पढ़ी है. परिणाम पर नहीं बल्कि अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करो, अंतिम क्षण में मेरे दिमाग में यही चल रहा था.'' मनु ने अपने कोच और पूर्व शूटर जसपाल राणा को शुक्रिया कहा.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनु को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, ''पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर को हार्दिक बधाई. वह शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. भारत को मनु भाकर पर गर्व है. उनकी यह उपलब्धि कई खिलाड़ियों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करेगी. मैं कामना करता हूँ कि वह भविष्य में उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छुएं.''
Heartiest congratulations to Manu Bhaker for opening India’s medal tally with her bronze medal in the 10 metre air pistol shooting event at the Paris Olympics. She is the first Indian woman to win an Olympic medal in a shooting competition. India is proud of Manu Bhaker. Her…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 28, 2024
एक ऐतिहासिक पदक: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर के पदक को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''बहुत बढ़िया, मनु भाकर. Paris Olympics 2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए, कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि.''
A historic medal!
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
अभिनव बिंद्रा ने दी बधाई
भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा ने मनु को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''पेरिस 2024 में एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई. आपकी अथक लगन, कड़ी मेहनत और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है. आपके कौशल और दृढ़ संकल्प को देखना अविश्वसनीय है, जो हर शॉट के साथ भारत को गौरवान्वित करता है. यह उपलब्धि आपकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. चमकती रहो, मनु.''
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) July 28, 2024
मनु के माता-पिता का रिएक्शन
मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा, "मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी खुश रहे. मैं हमेशा अच्छा महसूस करती रही हूं." पिता राम किशन भाकर ने कहा, ''पूरे देश को मनु पर गर्व है, उसके दो इवेंट बचे हैं और हमें उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. मनु को सरकार और महासंघ से काफी सहयोग मिला. वह देश की जनता की दुआओं की बदौलत ही यह मुकाम हासिल कर सकी. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.''
#WATCH | Olympic Medalist Shooter Manu Bhaker's father, Ram Kishan Bhaker, says, "The entire country is proud of Manu, two of her events are remaining we expect her to perform better. Manu got a lot of support from the government and the federation. She could achieve this only… pic.twitter.com/8iiY84TPF4
— ANI (@ANI) July 28, 2024
#WATCH | Olympic Medalist Shooter Manu Bhaker's mother, Sumedha Bhaker, says, "I always wanted my daughter to be happy. I have always been feeling good." #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/SzUsNeNZG4
— ANI (@ANI) July 28, 2024
मनु भाकर ने क्या कहा?
ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा, ''यह मेडल जीतना मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए एक सपना सच होने जैसा है. मैं NRAI, SAI, युवा मामले और खेल मंत्रालय, कोच जसपाल राणा सर, हरियाणा सरकार और OGQ का तहे दिल से आभारी हूं. मैं इस जीत को अपने देश को उनके अविश्वसनीय समर्थन और प्यार के लिए समर्पित करती हूं.''
Winning this medal is a dream come true, not just for me but for everyone who has supported me. I am deeply grateful to the NRAI, SAI, Ministry of Youth Affairs & Sports, Coach Jaspal Rana sir, Haryana government and OGQ. I dedicate this victory to my country for their incredible… pic.twitter.com/hnzGjNwUhv
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) July 28, 2024
मनु भाकर की उपलब्धियां
मनु भाकर विश्व चैंपियनशिप में भी कई बार पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने 2023 में 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड और 2022 में इसी इवेंट में सिल्वर जीता था. इसके अलावा उन्होंने ISSF वर्ल्ड कप 2019 में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीते थे. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 और यूथ ओलंपिक 2018 में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.