FIFA World Cup: वर्ल्ड कप मैच के दौरान घुटनों के बल खड़े हुए इंग्लैंड और वेल्स के खिलाड़ी, ये रही वजह
Advertisement
trendingNow11464133

FIFA World Cup: वर्ल्ड कप मैच के दौरान घुटनों के बल खड़े हुए इंग्लैंड और वेल्स के खिलाड़ी, ये रही वजह

Football World Cup 2022: इंग्लैंड और वेल्स दोनों टीमों के खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने ग्रुप के अंतिम मैच से पहले घुटनों के बल खड़े हुए. टीमों ने भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए फीफा वर्ल्ड कप मैच के दौरान यह स्पिरिट दिखाई. 

FIFA World Cup: वर्ल्ड कप मैच के दौरान घुटनों के बल खड़े हुए इंग्लैंड और वेल्स के खिलाड़ी, ये रही वजह

Qatar FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड और वेल्स दोनों टीमों के खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने ग्रुप के अंतिम मैच से पहले घुटनों के बल खड़े हुए. टीमों ने भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए फीफा वर्ल्ड कप मैच के दौरान यह स्पिरिट दिखाई. 

घुटनों के बल खड़े हुए इंग्लैंड और वेल्स के खिलाड़ी

इंग्लैंड और वेल्स उन सात यूरोपीय देशों में से एक हैं, जिनके कप्तान कतर में टूर्नामेंट में समावेशिता के समर्थन में अपने हाथ में ‘वन लव’ का आर्मबैंड पहनना चाहते थे, लेकिन फीफा के प्रतिबंध लगाने की धमकी देने के बाद उन्होंने अपनी योजना रद्द कर दी थी.

वर्ल्ड कप मैच के दौरान दिखाई भावना

इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा था कि उनके खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू में घुटने के बल खड़े होंगे और टीम ने ग्रुप के सभी तीन मैचों में ऐसा किया और वेल्स ने केवल मंगलवार को घुटने के बल खड़े होने का फैसला किया. 

स्टुअर्ट एंड्रयू ने मैच में शिरकत की

साउथगेट ने कहा, ‘हमें लगता है कि पूरी दुनिया में युवाओं के सामने यह मजबूत संदेश जाएगा कि समावेशिता बहुत महत्वपूर्ण है.’ साथ ही सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक होने की बात स्वीकार चुके ब्रिटेन के खेल मंत्री स्टुअर्ट एंड्रयू ने मैच में शिरकत की और समावेशिता के समर्थन में यह आर्मबैंड पहनने का फैसला किया. 

(Source - PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news