अफगानिस्तान के 21 साल के इस युवा ओपनर ने पाकिस्तानी बॉलर्स का गुरूर तोड़कर रख दिया. चेन्नई में अपनी तूफानी बैटिंग से अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ जैसे खतरनाक गेंदबाजों से सजी पाकिस्तानी बॉलिंग यूनिट के होश उड़ाकर रख दिए.
Trending Photos
World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का रौद्र रूप देखने को मिला है. अफगानिस्तान के 21 साल के इस युवा ओपनर ने पाकिस्तानी बॉलर्स का गुरूर तोड़कर रख दिया. चेन्नई में अपनी तूफानी बैटिंग से अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ जैसे खतरनाक गेंदबाजों से सजी पाकिस्तानी बॉलिंग यूनिट के होश उड़ाकर रख दिए.
गुरबाज ने तोड़ा पाकिस्तान का गुरूर
अफगानिस्तान के 21 साल के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.64 का रहा है. रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी इस आतिशी पारी में 1 छक्का और 9 चौके उड़ाए. पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत से ही अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने ऐसा हमला किया कि जिससे विरोधी टीम के गेंदबाज समझ ही नहीं पाए.
(@sololoveee) October 23, 2023
रहमानुल्लाह गुरबाज ने उड़ाई पाकिस्तानी बॉलर्स की धज्जियां
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ जैसे खतरनाक पाकिस्तानी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ कर रख दी. रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने ओपनिंग पार्टनर इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर 21 ओवरों में ही पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़ दिए. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर पाकिस्तान को लगभग इस मैच से बाहर ही कर दिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 113 गेंदों में 87 रन बनाए.
इब्राहिम जादरान ने तोड़ा अपने ही दोस्त का रिकॉर्ड
रहमानुल्लाह गुरबाज के ओपनिंग जोड़ीदार इब्राहिम जादरान ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इब्राहिम जादरान ने इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इब्राहिम जादरान ने 24 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 27 पारियों में 1000 रनों के आकंड़े को छुआ था.