WPL Auction: बिना कोई इंटरनेशनल मैच खेले 22 साल की उम्र में बन गईं करोड़पति, आखिर हैं कौन वृंदा दिनेश?
Advertisement
trendingNow12002549

WPL Auction: बिना कोई इंटरनेशनल मैच खेले 22 साल की उम्र में बन गईं करोड़पति, आखिर हैं कौन वृंदा दिनेश?

Who is Vrinda Dinesh : महिला प्रीमियर लीग (WPL-2024) के अगले सीजन से पहले हुए ऑक्शन में वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) करोड़पति बन गईं. उन्हें यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) टीम ने 1.3 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा. 

वृंदा दिनेश को मिले 1.3 करोड़ रुपये

WPL Auction, Who is Vrinda Dinesh : आईपीएल की तरह महिलाओं के लिए भी भारत में टी20 लीग आयोजित हो रही है- महिला प्रीमियर लीग. इस लीग के अगले सीजन (WPL-2024) से पहले मुंबई में शुक्रवार को हुए ऑक्शन में वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) पर करोड़ों रुपये बरसे. वृंदा को यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) टीम ने 1.3 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा. दिलचस्प है कि वह आज तक इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं कर पाई हैं.

महज 10 लाख था बेस प्राइस

महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए प्लेयर्स की नीलामी मुंबई में शनिवार को हुई. इस दौरान 22 साल की एक प्लेयर ने सभी का ध्यान खींचा. उन पर देखते ही देखते बोली करोड़ के पार पहुंच गई. इस प्लेयर का नाम है वृंदा दिनेश. वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) ने अपनी बल्लेबाजी से पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया है. इसी के साथ वृंदा दिनेश इस ऑक्शन में बिकने वालीं दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गईं. उनसे ज्यादा रकम काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) को मिली, जिन्हें 2 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा. 

कर्नाटक से ताल्लुक

वृंदा दिनेश घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वालीं वृंदा दिनेश ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वह टॉप ऑर्डर बैटर हैं, जो अपनी पावर-हिटिंग के लिए मशहूर हो रही हैं. वह जून में अंडर-23 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य रही हैं. उन्होंने एसीसी महिला इमर्जिंग टीम कप के फाइनल में बांग्लादेश ए के खिलाफ मैच में 29 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी. इंडिया ए टीम ने मैच 31 रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया. मैग लैनिंग को वह अपना आइडल मानती हैं.   

सीनियर वनडे कप में भी मचाया धमाल

इसी साल कर्नाटक को सीनियर महिला वनडे कप फाइनल में पहुंचाने में वृंदा दिनेश ने अहम भूमिका निभाई थी. तब वह टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर भी बनीं. उन्होंने 11 पारियों में 47 के शानदार औसत से कुल 477 रन बनाए. इसमें राजस्थान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 81 रन की यादगार पारी भी खेली.

Trending news