WI vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, 2 बार की चैंपियन टूर्नामेंट से हुई बाहर
Advertisement
trendingNow11404790

WI vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, 2 बार की चैंपियन टूर्नामेंट से हुई बाहर

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. 2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

Photo (Twitter)

West Indies vs Ireland, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर 12 मुकाबलों से पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. क्वालीफाइंग मैचों में ही 2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, आयरलैंड ने सुपर 12 में अपनी जगह बना ली है.

2 बार की चैंपियन टीम को बड़ा झटका 

वेस्टइंडीज की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफाइंग मैचों में  आयरलैंड और के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज की टीम पहली बार सुपर 12 के मुकाबले से पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हुई है. वेस्टइंडीज की टीम ने साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब जीता था. वेस्टइंडीज का इस टूर्नामेंट से बाहर होना क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा झटका है.

आयरलैंड ने दर्ज की एकतरफा जीत 

आयरलैंड के खिलाफ खेला गया मैच वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो जैसा था. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बनाए. आयरलैंड की टीम ने इस टारगेट को 17.3 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

ब्रेंडन किंग की पारी गई बेकार 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने इस मैच में 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन ये पारी उनकी टीम के काम ना आई. वहीं, आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन, रॉवमैन पॉवेल और एविन लुईस को अपना शिकार बनाया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news