बर्थडे पर विराट को मिली ढेरों बधाइयां, पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे हरिद्वार
Advertisement

बर्थडे पर विराट को मिली ढेरों बधाइयां, पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे हरिद्वार

विराट कोहली अपने 30वें जन्मदिन पर हरिद्वार पहुंचे, वहीं  सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया.

विराट कोहली शादी के बाद अपने जन्मदिन पर सपत्नीक हरिद्वार पहुंचे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया  के कप्तान विराट कोहली अपना 30वां जन्मदिन मनाने के लिए देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक शहर हरिद्वार में हैं तो वही उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई दे रहे हैं. शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकार्ड अपने नाम करने वाले कोहली हरिद्वार में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गये हैं. 

  1. शादी के बाद पहला बर्थडे है विराट का
  2. हरिद्वार में मना रहे हैं विराट अपना बर्थडे
  3. सोशल मीडिया पर बधाइयों का लगा तांता

विराट कोहली को टीम इंडिया के खिलाड़ियों  ने भी बीसीसीआई के वीडियो के माध्यम से बधाई दी है. इसके अलावा विराट को कई भारतीय दिग्गजों ने भी जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजी हैं. गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज चल रही है जिसका विराट हिस्सा नहीं हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. पहला मैच कोलकाता में रविवार को हुआ था इसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की. 

सचिन ने दी विराट को बधाई
कोहली को सबसे पहले बधाईं देने वालों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आने वाले वर्ष में आपकी सफलता और खुशी की कामना करता हूं. जन्मदिन की शुभकामनाएं कोहली.’’ 

fallback

 

अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ इनके जन्म के लिए भगवान का शुक्रिया.’’ 

Anushka on virat B'day

बीसीसीआई ने भी कोहली को बधाईं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कई मैच विजेता पारियां खेलने वाले भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’’ 

 

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विराट कोहली को आने वाले वर्ष में ढेर सारी सफलता मिले.’’ 

fallback

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ट्वीट किया, ‘‘ इस धनतेरस पर मेरी शुभकामनाएं है कि अगला एक साल अपके लिए ‘रनतेरस’ बना रहे. जन्मदिन की बधाईं.’’ 

Virendra Sehwag on Virat b'day

पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, ‘‘ हाथ की जादुई छड़ी से हम सबको रोमांचित करने वाले. एक ऐसा इंसान जो प्रदर्शन में निरंतरता को नयी परिभाषा दे रहा है और जिस में अच्छा करने की भूख है, मेरी शुभकामनाएं हैं कि आने वाला समय आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हो. जन्मदिन की शुभकामनाएं.’’  सुरेश रैना ने लिखा, ‘‘ क्रिकेट सम्राट, जन्मदिन की बधाई विराट. आपके लिये यह शानदार रहे.’’ 

fallback

इनके अलावा, ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, , हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भी सोशल मीडिया के जरिये कोहली को बधाईं देने वालों में शामिल है. कोहली हाल ही में वनडे में सबसे तेजी से 10000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है. पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर ने नाम था जिन्होंने 259 मैंच में यह रिकार्ड बनाया था जबकि कोहली ने यह आंकड़ा महज 205 मैचों में छू लिया. 

Trending news