Video: कैसी है विनोद कांबली की तबीयत? आ गया हेल्थ अपडेट, अस्पताल ने ली खर्चे की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12572036

Video: कैसी है विनोद कांबली की तबीयत? आ गया हेल्थ अपडेट, अस्पताल ने ली खर्चे की जिम्मेदारी

Vinod Kambli Health Update: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली तबीयत बिगड़ने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. कांबली को शनिवार (21 दिसंबर) को महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक निजी अस्पताल आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Video: कैसी है विनोद कांबली की तबीयत? आ गया हेल्थ अपडेट, अस्पताल ने ली खर्चे की जिम्मेदारी

Vinod Kambli Health Update: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली तबीयत बिगड़ने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. कांबली को शनिवार (21 दिसंबर) को महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक निजी अस्पताल आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 52 वर्षीय कांबली को उनके एक फैन ने अस्पताल में भर्ती कराया. अब उनकी हेल्थ अपडेट सामने आई है. कांबली की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

अस्पताल ने क्या कहा?

कांबली को अस्पताल में भर्ती करवाने वाला फैन ठाणे जिले के भिवंडी के काल्हेर इलाके में स्थित इस अस्पताल के मालिक भी हैं. सचिन तेंदुलकर के दोस्त कांबली की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, उनके अस्पताल में भर्ती होने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. अस्पताल ने कहा कि उसने कांबली के इलाज की जिम्मेदारी ली है और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है.

 

 

ये भी पढ़ें: कौन है अश्विन को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी? 10वें नंबर पर शतक, अर्शदीप सिंह-रियान पराग से कनेक्शन

सचिन तेंदुलकर से हाल ही में हुई थी मुलाकात

हाल ही में कांबली मुंबई के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण में शामिल हुए थे. बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. बीमार कांबली के सपोर्ट के लिए कई दिग्गजों ने भी चुप्पी तोड़ी थी. वर्ल्ड चैंपियन कपिल देव और सुनील गावस्कर ने उनकी आर्थिक मदद की इच्छा व्यक्त की थी.

 

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर, मुंबई इंडियंस ने नहीं दिया भाव...अब धमाल मचा रहा विस्फोटक ओपनर, 64 बॉल पर ठोका शतक

कांबली की हो चुकी हार्ट सर्जरी

कांबली का अस्पताल में इलाज जारी है. सचिन के साथ वीडियो वायरल होने के बाद कांबली ने खुलासा किया था कि 2013 में सचिन तेंदुलकर से वित्तीय सहायता प्राप्त कर उन्होंने दो हार्ट सर्जरी करवाई थी. कांबली के नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 एकदिवसीय मैच शामिल हैं. उन्होंने दो दोहरे शतकों सहित चार टेस्ट शतक बनाए, टेस्ट में लगातार दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने. रिपोर्ट के मुताबिक, इनके बांद्रा वाले फ्लैट पर भी करीब 30 लाख का मेंटेनन्स बकाया है.

Trending news