अनोखा रिकॉर्ड: दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसने एक ही टेस्ट मैच में ली हैट्रिक और ठोका शतक
Advertisement
trendingNow12419069

अनोखा रिकॉर्ड: दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसने एक ही टेस्ट मैच में ली हैट्रिक और ठोका शतक

Unique Cricket Record: एक ही टेस्ट मैच में हैट्रिक और शतक लगाना क्रिकेट जगत में एक बहुत बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड है, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है. दुनिया में केवल एक ही क्रिकेटर इस बड़े मुकाम तक पहुंच पाया है. 

अनोखा रिकॉर्ड: दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसने एक ही टेस्ट मैच में ली हैट्रिक और ठोका शतक

Unique Cricket Record: एक ही टेस्ट मैच में हैट्रिक और शतक लगाना क्रिकेट जगत में एक बहुत बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड है, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है. दुनिया में केवल एक ही क्रिकेटर इस बड़े मुकाम तक पहुंच पाया है. यह रिकॉर्ड न सिर्फ इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि यह उसकी मानसिक ताकत और खेल के प्रति समर्पण को भी जाहिर करता है. यह रिकॉर्ड क्रिकेट जगत में इस खिलाड़ी की महानता का प्रतीक है.

एक ही टेस्‍ट मैच में शतक और हैट्रिक का अनोखा रिकॉर्ड

बांग्‍लादेश के दिग्गज सोहाग गाजी एक ही टेस्‍ट मैच में शतक जड़ने वाले और हैट्रिक लेने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. सोहाग गाजी ने साल 2013 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चटगांव टेस्ट में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. सोहाग गाजी ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. जिसमें 10 चौकों और 3 छक्के शामिल थे. सोहाग गाजी ने मैच की दूसरी पारी में कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी.

ICC ने खत्म किया करियर

सोहाग गाजी का ये शानदार प्रदर्शन बांग्‍लादेशी टीम को जीत नहीं दिला सका था. ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. सोहाग गाजी ने अपने इंटरनेशनल करियर में बांग्‍लादेश की ओर से 10 टेस्‍ट, 20 वनडे और 10 टी20 खेले. सोहाग गाजी ने बांग्‍लादेश के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2015 में खेला था. साल 2014 में गाजी के बॉलिंग एक्‍शन को संदिग्ध माना गया था, जिसके बाद उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं खिंच पाया. ICC ने सोहाग गाजी के गेंदबाजी एक्शन पर बैन लगा दिया था.

टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन रहे रिकॉर्ड्स

सोहाग गाजी बांग्लादेश के एक दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मीरपुर में की थी. सोहाग गाजी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए थे. सोहाग गाजी ने बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं और 325 रन भी बनाए हैं. सोहाग गाजी ने 20 वनडे मैचों में 22 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. सोहाग गाजी ने वनडे मैचों में 184 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 57 रन बनाए हैं.

Trending news