U19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप आज से, भारत का पहला मैच श्रीलंका से
Advertisement

U19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप आज से, भारत का पहला मैच श्रीलंका से

ICC U19 Cricket World Cup: 26 दिन चलने वाले विश्व कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा.

U19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप आज से, भारत का पहला मैच श्रीलंका से

नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC U19 Cricket World Cup) का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत आज (17 जनवरी) को हो रही है. यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. इसमें 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय टीम प्रियम गर्ग (Priyam Garg) की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) में गत विजेता के तौर पर उतर रही है. उस पर अपना खिताब बचाने का दबाव रहेगा. 

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2020) का यह 13वां संस्करण होगा. इसकी 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान की टीमें हैं. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नाइजीरिया की टीमें हैं. ग्रुप सी में पाकिस्तान को बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे से चुनौती मिलेगी. ग्रुप डी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई की टीमें हैं. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर लीग स्टेज में प्रवेश करेंगी. 

यह भी पढ़ें: विराट को A+ का कॉन्ट्रैक्ट; धोनी समेत 4 का करार खत्म, 6 नए चेहरे, देखें पूरी List

भारतीय टीम (U19 Team India) पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने उतरेगी. इस टीम की कप्तानी प्रियम गर्ग करने वाले हैं, जिन्होंने भारत की युवा टीम को अब तक कई उपलब्धियां दिलाई हैं. टीम का उपकप्तान ध्रुव चंद जुरेल को बनाया गया है. इस टीम के चयन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के चीफ राहुल द्रविड़ भी मुंबई पहुंचे थे. राहुल द्रविड़ अंडर 19 टीम के कोच रह चुके हैं. इस कारण उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी की क्या खासियत है. 

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: ‘जख्मी’ टीम इंडिया पर वापसी का दबाव, ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज जीतने पर

16 टीमों के बीच कुल 48 मैच
यह टूर्नामेंट रॉउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें 16 टीमों के बीच कुल 48 मैच होंगे. 26 दिन चलने वाले विश्व कप का पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच रविवार (19 जनवरी) को श्रीलंका से खेलेगी. टूर्नामेंट का फाइनल नौ फरवरी को खेला जाएगा. 
 

U19 विश्व कप में भारत के ग्रुप मैच
तारीख विरुद्ध स्थान
19 जनवरी श्रीलंका ब्लोमफोंटेन
21 जनवरी जापान ब्लोमफोंटेन
24 जनवरी न्यूजीलैंड ब्लोमफोंटेन

भारत बना है 4 बार चैंपियन
अंडर-19 क्रिकेट का विश्व कप 13वीं बार आयोजित हो रहा है. भारतीय टीम ने पिछले 12 में से चार बार यह टूर्नामेंट (2000, 2008, 2012, 2018) जीता है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक खिताब जीते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन बार अंडर-19 विश्व कप जीत चुकी है. पाकिस्तान ने दो और इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है. 

अंडर-19 भारतीय टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल.

यह भी देखें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के खास कारण
 

Trending news