गजब! वर्ल्ड कप के बाद 'प्रो कबड्डी लीग' में खेलने को तैयार ये कीवी दिग्गज, खुद जताई इच्छा
Advertisement
trendingNow11972008

गजब! वर्ल्ड कप के बाद 'प्रो कबड्डी लीग' में खेलने को तैयार ये कीवी दिग्गज, खुद जताई इच्छा

Trent Boult: बोल्ट ने अपने साथियों मिचेल और साउदी को कबड्डी में हाथ आजमाने का समर्थन करते हुए कहा कि मैंने इसे कई बार देखा है. मुझे लगता है कि इस खेल के लिए आपको मजबूत पैरों की जरूरत है. मैं इस खेल के लिए डेरिल मिचेल और टिम साउदी का नाम लूंगा.

गजब! वर्ल्ड कप के बाद 'प्रो कबड्डी लीग' में खेलने को तैयार ये कीवी दिग्गज, खुद जताई इच्छा

Pro Kabaddi League: न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने एक बयान से खेल जगत में एक नई चर्चा तेज कर दी है. उन्होंने अपने साथियों डेरिल मिचेल और टिम साउदी के साथ मिलकर कबड्डी खेलने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इस खेल के लिए मजबूत पैरों की जरूरत होती है. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर बोल्ट, मिचेल सेंटनर और टॉम लाथम को कबड्डी का खेल दिलचस्प लगा जब उन्हें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत में रहने के दौरान प्रो कबड्डी लीग की कुछ झलकियां दिखाई गई.

मजबूत पैरों की जरूरत
इस बीच, बोल्ट ने अपने साथियों मिचेल और साउदी को कबड्डी में हाथ आजमाने का समर्थन करते हुए कहा, "मैंने इसे कई बार देखा है. मुझे लगता है कि इस खेल के लिए आपको मजबूत पैरों की जरूरत है. मैं इस खेल के लिए डेरिल मिचेल और टिम साउदी का नाम लूंगा. इसके अलावा, सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स को कबड्डी में देखने की संभावना के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया.

'रग्बी के समान दिखता है'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझमें शायद खेल के लिए फुर्ती है, लेकिन ताकत नहीं है. आपको कबड्डी के लिए चुस्त और मजबूत होने की जरूरत है. लॉकी फर्ग्यूसन अच्छा खेल सकते हैं. उनके पास मजबूत कोर और बड़े पैर हैं. खेल के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, विकेटकीपर-बल्लेबाज लाथम ने कहा, "यह एक सुंदर शारीरिक खेल जैसा दिखता है. यह रग्बी के समान दिखता है, जिसमें लोग एक आदमी को लाइन में जाने से रोकने के लिए टीम बनाते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं इस खेल के लिए ग्लेन फिलिप्स का नाम लूंगा. वह एक शक्तिशाली पॉकेट रॉकेट है. बता दें कि एक्शन से भरपूर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के समापन के बाद, अब ध्यान प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीज़न पर केंद्रित हो गया है, जो 2 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इनपुट एजेंसी

Trending news