IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए इस दिग्गज ने चुने भारतीय गेंदबाज, इस खिलाड़ी को कर दिया बाहर
Advertisement
trendingNow11405289

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए इस दिग्गज ने चुने भारतीय गेंदबाज, इस खिलाड़ी को कर दिया बाहर

India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. अब ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है.

 

Twitter

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी फैंस की निगाहें 23 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच पर हैं. अब इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय गेंदबाजों का चयन किया है. वहीं, उन्होंने एक स्टार भारतीय बॉलर को बाहर का रास्ता दिखाया है. 

इस गेंदबाजों को दी जगह 

जाने-माने कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को रविवार को MCG में पाकिस्तान के खिलाफ ICC टी20 वर्ल्ड कप के अपने सुपर 12 के शुरूआती मैच में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के रूप में चुना है. जबकि भुवनेश्वर और अर्शदीप जुलाई से भारत के मैचों में नियमित रूप से जुड़ते रहे हैं. शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में जगह दी गई है. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रामण में हर्षल पटेल को जगह नहीं दी है. 

टॉम मूडी ने दिया ये बयान 

टॉम मूडी ने कहा, 'मैं मोहम्मद शमी को चुनना चाहूंगा. मैं सिर्फ उनके अनुभव के साथ जाऊंगा. जाहिर है कि भुवी और अर्शदीप पहले दो खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि बड़े टूर्नामेंट में, आप बड़े खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उनके पास काफी अनुभव है.' मूडी ने कहा, 'हालांकि उन्हें गेंदबाजी में कुछ कम ओवर मिल सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जो एक ओवर फेंका. उसने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया.'

मोहम्मद शमी ने दिखाया था दम 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने आखिरी ओवर में तीन विकेट हासिल किए और सिर्फ 6 रन बनाए. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब हो पाई. 

रोहित के लिए कही ये बात 

भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए टॉम मूडी ने महसूस किया कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को पाकिस्तान के नए गेंदबाजों के खिलाफ पहले छह ओवरों में बल्ले से सावधान रहने की जरूरत है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news