टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज (28 जनवरी) का दिन हमेशा एक अनोखे संयोग के लिए जाना जाएगा. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के युवा गेंदबाजों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को कभी न भूलने वाला 'जख्म' दे दिया.
Trending Photos
Tom Hartley-Shamar Joseph: कौन कहता है टेस्ट क्रिकेट में रोमांच नहीं होता या इस फॉर्मेट में उलटफेर नहीं होता। ऐसा हुआ है और कई बार हुआ है. 27 जनवरी 2024 का दिन एक अनोखे संयोग के लिए हमेशा जाना जाएगा. दो ऐसे गेंदबाज, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ अपनी खूंखार गेंदबाजी से मैच पलटा दिया. सिर्फ पलटा ही नहीं मैच जिताकर दम लिया. जी हां, हम यहां बता रहे हैं वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसफ और इंग्लैंड के युवा लेग स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली की, जिन्होंने क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों को अपनी घातक गेंदबाजी से घुटने पर ला दिया.
टेस्ट क्रिकेट में बना 7 का संयोग
ऑस्ट्रलिया को उसी के घर में हराकर वेस्टइंडीज ने इतिहास रचा. गाबा क्रिकेट ग्राउंड में हीरो बना अनजान सा एक गेंदबाज, जिसका नाम है शमर जोसेफ. 24 साल के इस गेंदबाज के आगे ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज भी फ्लॉप हो गए. यह गेंदबाज एक के बाद एक गिल्लियां उखाड़ता गया और एक पारी में झटके 7 विकेट. वहीं, इसके कुछ देर बाद भारत को उसी के घर में मात देने वाली इंग्लैंड टीम के 25 साल के स्पिनर हार्टली ने भी यही कमाल किया. उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर अपनी घूमती गेंदों पर भारत के बल्लेबाजों को खूब नचाया और मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया. हार्टली ने भी एक पारी में 7 बल्लेबाजों को आउट किया. दिलचस्प यह रहा कि दोनों गेंदबाजों ने एक ही दिन (27 जनवरी 2024) और मैच की दूसरी पारी में ये कमाल किया.
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रलिया को घर में रौंदा
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टेस्ट मैच में 8 रन से हार का मुंह दिखाया. वेस्टइंडीज ने दोनों पारियों में 311 और 193 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 289 रन पर खत्म हुई. दूसरी पारी में शमर जोसेफ के तूफानी स्पेल के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम 207 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच 8 रन से हार गई. जोसेफ ने दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के विकेट चटकाए.
इंग्लैंड ने भारत को हराया
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई इंग्लैंड टीम ने पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया अश्विन-जडेजा और अक्षर की तिकड़ी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पहली पारी में 236 रन ही बना सके. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन का बड़ा स्कोर बनाया और 190 रन की लीड ली. यशस्वी (80 रन), केएल राहुल (86 रन) और रवींद्र जडेजा (87 रन) ने अर्धशतक लगाए. दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, लेकिन ओली पोप ने एक तरफ टिककर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 196 रन जड़ दिए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज 202 रन पर ढेर हो गए.
डेब्यू मैच में हार्टली का कमाल
टॉम हार्टली ने मैच की दूसरी पारी में भारत के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की. उन्होंने 26.2 ओवर में मात्र 62 रन देकर 7 विकेट झटके और भारत के जबड़े से मैच छीन लिया. हार्टली ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में हार्टली ने 2 विकेट झटके थे. कुल मिलाकर उन्होंने इस मैच में 9 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.