'करो या मरो' के फेर में फंसा ऑस्ट्रेलिया, भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका
Advertisement
trendingNow12304588

'करो या मरो' के फेर में फंसा ऑस्ट्रेलिया, भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका

T20 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मैच कल रात 8 बजे से सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में चौंकाने वाली हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया 'करो या मरो' के फेर में फंस गया है. 

'करो या मरो' के फेर में फंसा ऑस्ट्रेलिया, भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका

T20 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मैच कल रात 8 बजे से सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में चौंकाने वाली हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया 'करो या मरो' के फेर में फंस गया है. भारत के पास ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर भारत के खिलाफ सोमवार 24 जून को सुपर-8 का मैच हार जाती है और अफगानिस्तान की टीम मंगलवार 25 जून को सुपर-8 के मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगी.

'करो या मरो' के फेर में फंसा ऑस्ट्रेलिया

आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मैच के अपने आखिरी मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के इरादे से उतरेगी, जबकि अफगानिस्तान से अप्रत्याशित हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है. भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी. वहीं, अफगानिस्तान से हारी 2021 की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हारने पर बाहर होना पड़ सकता है.

बांग्लादेश के भरोसे ऑस्ट्रेलिया की टीम 

अफगानिस्तान से हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के साथ यह दुआ भी करनी होगी कि राशिद खान की टीम मंगलवार रात को बांग्लादेश से मुकाबला हार जाए. आईसीसी टूर्नामेंटों में अक्सर ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली भारतीय टीम अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी को टूर्नामेंट से जल्दी बाहर करने की फिराक में होगी. भारत ने सुपर आठ में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने भी अहम पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

घातक फॉर्म में कुलदीप और पांड्या 

तीसरे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत रिवर्स हिट लगाने के चक्कर में अक्सर विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें इस कमी से पार पाना होगा. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे सकारात्मक बात हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन रही है जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के जौहर दिखाए हैं. कुलदीप यादव की फिरकी भी कैरेबियाई पिचों पर असरदार साबित हो रही है. तीन सुपर आठ मैच एक एक दिन के अंतर पर खेलने की दशा में टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को रोटेट कर सकता था लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रही.

डेरेन सैमी स्टेडियम का रिकॉर्ड 

शनिवार की रात यहां पहुंची भारतीय टीम ने अभ्यास नहीं किया. डेरेन सैमी स्टेडियम पर यह दूसरा दिन का मैच होगा. दिन रात के मैचों में बड़े स्कोर बने हैं, लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी. ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के ‘फ्लॉप शो’ के बाद काफी सुधार करना होगा. ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग में लचर प्रदर्शन भी हैरान करने वाला था. यह देखना रोचक होगा कि कोहली लेग स्पिनर एडम जम्पा का सामना कैसे करते हैं जो कई मौकों पर उनका विकेट ले चुके हैं.

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Mitchell Marsh

Social Media Score

Scores
Over All Score 11
Digital Listening Score11
Facebook Score17
Instagram Score23
X Score0
YouTube Score0

TAGS

Trending news