T20 World Cup Prize Money: चैंपियन टीम इंडिया को खटाखट मिले करोड़ों रुपये, हारने वाली साउथ अफ्रीका भी हुई मालामाल
Advertisement
trendingNow12314493

T20 World Cup Prize Money: चैंपियन टीम इंडिया को खटाखट मिले करोड़ों रुपये, हारने वाली साउथ अफ्रीका भी हुई मालामाल

T20 World Cup Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया 7 विकेट से जीतकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारत 2007 के बाद इस खिताब को जीतने में सफल हुआ.

T20 World Cup Prize Money: चैंपियन टीम इंडिया को खटाखट मिले करोड़ों रुपये, हारने वाली साउथ अफ्रीका भी हुई मालामाल

T20 World Cup Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया 7 विकेट से जीतकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारत 2007 के बाद इस खिताब को जीतने में सफल हुआ. रोहित शर्मा की टीम ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी समाप्त कर दिया. भारत पिछली बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. उसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली थी.

करोड़ों रुपये की हुई बारिश

यह रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली टी20 वर्ल्ड कप जीत है. विराट कोहली ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता. टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम पर करोड़ों रुपये की बारिश हुई. हारने वाली साउथ अफ्रीका की टीम भी मालामाल हो गई. इन दोनों के अलावा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को आईसीसी की तरफ से पैसे मिले.

भारत और साउथ अफ्रीका को कितने रुपये मिले?

विजेता टीम भारत 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिले. यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलने वाली सबसे ज्यादा प्राइज मनी है. उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिले. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड...टी20 वर्ल्ड कप जीतकर कोहली के करियर पर लगे 4 चांद, ऐसा करने वाले पहले प्लेयर

अन्य टीमों को भी मिले पैसे

  • सेमीफाइनल में हारने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 अमेरिकी डॉलर) मिले.
  • सुपर-8 राउंड से बाहर होने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये (382,500 अमेरिकी डॉलर) मिले.
  • 9 से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये (247,500 अमेरिकी डॉलर) मिले.
  • 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली हर टीम को 1.87 करोड़ रुपये (225,000 अमेरिकी डॉलर) मिले.
  • हर मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) 25.89 लाख रुपये (31,154 अमेरिकी डॉलर) अतिरिक्त मिले.

ये भी पढ़ें: Video Watch: कहीं खुशी तो कहीं गम...वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित पर रितिका ने लुटाया प्यार, मिलर को वाइफ ने संभाला

20 टीमों ने टूर्नामेंट में लिया भाग

इस बार 20 टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया, जो कि एक रिकॉर्ड है. 40 ग्रुप मैचों के बाद सुपर-8 राउंड खेला गया।. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल हुए. यह टूर्नामेंट कई मायनों में ऐतिहासिक रहा.यह पहली बार था जब 20 टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया. प्राइज मनी भी रिकॉर्ड थी.

Trending news