T20 Blast 2022: टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, एक ओवर में जड़ दिए 34 रन; देखें Video
Advertisement
trendingNow11251636

T20 Blast 2022: टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, एक ओवर में जड़ दिए 34 रन; देखें Video

T20 Blast 2022 में एक खिलाड़ी ने बहुत ही तूफानी बैटिंग की. इस खिलाड़ी ने एक ओवर में ही 34 रन बना दिए. इस प्लेयर की वजह से ही समरसेट ने 191 रनों जीत दर्ज की.

 

Twitter

T20 Blast 2022: सारी दुनिया में इस समय क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं, दूसरी तरफ टी20 ब्लास्ट में मैच हो रहे हैं. क्वार्टर फाइनल मैच में समरसेट और समरसेट और डर्बीशायर के बीच खेले गए मैच में कई अनोखे रिकॉर्ड बने, जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 

इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम 

इस मैच में समरसेट के लिए खेलते हुए रिले रोसोव ने बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंद पर 93 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी पारी देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. वहीं, उन्होंने पारी के 15वें ओवर में 34 रन तक बना दिए. रोसोव ने एक ओवर में पांच छक्के और 1 चौका लगाया. उनकी बैटिंग देखकर सभी हैरान थे. 

सबसे ज्यादा रनों से दर्ज की जीत 

टी20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रनों से हरा दिया. टी20 क्रिकेट में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत थी. दरअसल समरसेट ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बनाए जिसके बाद डर्बीशायर की टीम केवल 74 रन पर ऑलआउट हो गई. समरसेट के लिए रीले रोसोव (Rilee Rossouw) ने बहुत ही तूफानी बैटिंग की. 

Trending news