Sunil Gavaskar On Indian Players: भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सीनियर प्लेयर्स के टीम इंडिया के मैचों से रेस्ट लेने पर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि आप भारत के लिए खेल रहे हो, रेस्ट लेने की कैसे सोच सकते हो.
Trending Photos
Sunil Gavaskar On Indian Players: आईपीएल के बाद से ही भारतीय प्लेयर्स लगातार रेस्ट ले रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सेलेक्टर्स ने विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज प्लेयर्स को आराम दिया था. वहीं, आयरलैंड दौरे पर तो हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी. भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही थी. अब भारत के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस पर बड़े सवाल खड़े किए हैं.
गावस्कर ने कही ये बात
भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल कैलेंडर के दौरान आराम मिलता है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि देखिए मैं (भारत के मैचों के दौरान) रेस्ट लेने वाले खिलाड़ियों से सहमत नहीं हूं. बिल्कुल नहीं. आप भारत के लिए खेल रहे हैं. आप आईपीएल के दौरान आराम नहीं करते हैं, लेकिन भारत के लिए खेलते समय आराम करते हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूं. आपको भारत के लिए खेलना है आराम की बात आप मत करो.
टेस्ट मैचों में पड़ता है असर
सुनील गावस्कर ने आगे बोलते हुए कहा कि टी 20 में एक पारी में केवल 20 ओवर होते हैं. इससे आपके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है. टेस्ट मैचों में, दिमाग और शरीर एक टोल लेते हैं, लेकिन टी 20 में क्रिकेट खेलने में कोई समस्या नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ मिला था रेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कई स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज के लिए वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है. भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में जुटी हुई है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर