Shikhar Dhawan: शिखर धवन का बड़ा ऐलान, इस दौरे से भारत शुरू करेगा वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां
Advertisement
trendingNow11464732

Shikhar Dhawan: शिखर धवन का बड़ा ऐलान, इस दौरे से भारत शुरू करेगा वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां

Indian Team: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. भारत को कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. अब कप्तान शिखर धवन ने वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बड़ा बयान दिया है. 

Twitter

India vs New Zealand ODI Series: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. पहले वनडे मैच में भारतीय टीम 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार गई. पहले वनडे गेंदबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. वहीं, दूसरा और तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमारा गेंदबाजी आक्रामण कमजोर था. वहीं, उन्होंने वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बड़ा बयान दिया है. 

धवन ने दिया ये बयान 

मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा, 'हम एक युवा टीम हैं. निश्चित रूप से, गेंदबाजी इकाई को अच्छी लंबाई के क्षेत्र में गेंदबाजी करने के बारे में थोड़ा और सीखना होगा. मुझे लगा कि हमने शॉर्ट गेंदबाजी थोड़ी ज्यादा की है. उन्हें गेंदबाजी में थोड़ा और अधिक सुसंगत होना होगा. शॉर्ट और उछाल का अधिक उपयोग करना होगा. युवा गेंदबाज इस तरह के इन अनुभवों से सीखेंगे.'

बल्लेबाजों के लिए कही ये बात 

बल्लेबाजों के लिए कप्तान शिखर धवन ने महसूस किया कि शुरुआती ओवरों में स्विंग और सीम कम होने के बाद बड़ी साझेदारी बनाने की होगी. इसके अलावा बल्लेबाजी में साझेदारी को और अधिक बढ़ाना होगा. विकेट पर शुरू से उछाल था, लेकिन जब आप न्यूजीलैंड आते हैं तो आप यही उम्मीद करते हैं, खासकर जब यहां हर समय बादल छाए रहते हैं. जब आप यहां आते हैं तो आप इसकी उम्मीद करते हैं.'

युवाओं को मिलेगा फायदा 

कप्तान शिखर धवन ने कहा, 'अगर हम गेंदबाजी इकाई से बात कर रहे हैं, तो आप समझते हैं कि ठीक है, गेंद को कहां पिच करना है और आपको कितनी लंबाई में लगातार गेंदबाजी करनी है. ये चीजें सरल हैं. लेकिन युवा गेंदबाज अभी दबाव को भी संभालना सीख रहे हैं.'

वनडे वर्ल्ड कप की शुरू होगी तैयारी 

बांग्लादेश में शिखर धवन कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंप देंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी के वापस आने के साथ, लेफ्ट हैंड के सलामी बल्लेबाज को 2023 वनडे विश्व कप की तैयारी सही रास्ते पर करने की उम्मीद है. धवन ने मैच के बाद कहा, ‘बांग्लादेश के आगामी दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी. विश्व कप की तैयारियों के हिसाब से वह अधिक व्यावहारिक दौरा होगा.’

(इनपुट: आईएएनएस)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news