शेफाली वर्मा की 'फूटी किस्मत', न मिली डबल सेंचुरी और न मिला जीत का टॉनिक, 390 रन चेज से बना महारिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12571811

शेफाली वर्मा की 'फूटी किस्मत', न मिली डबल सेंचुरी और न मिला जीत का टॉनिक, 390 रन चेज से बना महारिकॉर्ड

Shafali Verma: फॉर्म के चलते महिला टीम से ड्रॉप हुईं विस्फोटक शेफाली वर्मा ने घरेलू टूर्नामेंट में बल्ले का दम दिखाया. लेकिन किस्मत यहां भी शेफाली से नाखुश दिखी. पहले शेफाली महज 3 रन से डबल सेंचुरी से चूक गईं और जब बारी आई जीत का क्रेडिट मिलने की तो गेंदबाजों ने टीम की नैया डुबो दी. 

 

Shafali Verma

Shafali Verma: फॉर्म के चलते महिला टीम से ड्रॉप हुईं विस्फोटक शेफाली वर्मा ने घरेलू टूर्नामेंट में बल्ले का दम दिखाया. लेकिन किस्मत यहां भी शेफाली से नाखुश दिखी. पहले शेफाली महज 3 रन से डबल सेंचुरी से चूक गईं और जब बारी आई जीत का क्रेडिट मिलने की तो गेंदबाजों ने टीम की नैया डुबो दी. बंगाल ने रिकॉर्डतोड़ 390 रन चेज कर हरियाणा को धूल चटाई. जिसके बाद शेफाली वर्मा की 197 रन की पारी भी हार का टैग लग गया. 

शेफाली वर्मा का प्रचंड रूप

भारतीय महिला टीम इन दिनों वेस्टइंडीज को टक्कर दे रही है. हाल ही में भारत ने विंडीज को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी. शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप किया था. युवा खिलाड़ी ने महिला वनडे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने महज 115 गेंद में 197 रन ठोके, लेकिन बदकिस्मती से डबल सेंचुरी लगाने में कामयाब नहीं हुईं. लेकिन शेफाली की पारी में 22 चौके और 11 छक्के देखने को मिले.

टीम ने लगाया रनों का अंबार

हरियाणा की टीम ने शेफाली की पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट खोकर 389 रन टांग दिए. रीमा सिसोदिया और सोनिया मेधिया ने भी अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. जवाबी कार्यवाही में उतरी बंगाल की तरफ से भी आतिशी बैटिंग देखने को मिली. ओपनर्स भूखे शेर की तरह हरियाणा के गेंदबाजों पर टूट पड़े.

ये भी पढ़ें.. MS Dhoni: धोनी के घर बैठेगी जांच, कर दिया नियमों का उल्लंघन, हाउसिंग बोर्ड ने दिया 'रेड अलर्ट'

ओपनर्स की शतकीय पार्टनरशिप

बंगाल के ओपनर्स की तरफ से शानदार शुरुआत देखने को मिली. सास्थी मंडल ने 52 और धारा गुज्जर ने 69 रन ठोक शतकीय साझेदारी की. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी तनुश्री सरकार हरियाणा के लिए काल साबित हुईं और 113 रन बनाए. इसके अलावा प्रियंका बाला ने भी 88 रन ठोक टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. बंगाल ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. इतना ही नहीं, बंगाल ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक का भी रिकॉर्ड तोड़ लिस्ट ए में सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का महारिकॉर्ड कायम कर दिया है. 2019 में उस टीम ने 305 रन चेज किए थे.

Trending news