Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए 2009 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम पाकिस्तान को मात दे दी.
Trending Photos
Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए 2009 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम पाकिस्तान को मात दे दी. इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया.
सौरभ नेत्रवलकर का कमाल देख खुश हुए भारतीय फैंस
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में सौरभ नेत्रवलकर का कमाल देख भारतीय फैंस खुश हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सौरभ नेत्रवलकर का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 13 रन खर्च करके 2 विकेट झटके. सौरभ नेत्रवलकर ने इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के लिए सुपर ओवर भी डाला और पाकिस्तान को 13/1 के स्कोर पर रोककर अपनी टीम को 5 रन से रोमांचक जीत दिला दी. सोशल मीडिया पर फैंस सौरभ नेत्रवलकर के कुछ पुराने वीडियो वायरल कर रहे हैं.
(@Bharatmay83) June 6, 2024
सौरभ नेत्रवलकर ने पाकिस्तान से ले लिया 14 साल पुराना बदला
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं. 23 जनवरी 2010 को पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत को 2 विकेट से हरा दिया था. सौरभ नेत्रवलकर उस मैच में भारत के लिए खेले थे. सौरभ नेत्रवलकर ने भारत के लिए 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटका था. सौरभ नेत्रवलकर तब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए थे.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान का वो भारतीय सूरमा, जिसने अमेरिका से खेलकर पाकिस्तान को चटा दी धूल
(@LucknowIPL) June 6, 2024
(@rajasthanroyals) June 6, 2024
(@jon_selvaraj) June 6, 2024
सौरभ नेत्रवलकर ने हिसाब किया बराबर
सौरभ नेत्रवलकर ने अब पाकिस्तान से 14 साल पुराना बदला ले लिया. सौरभ नेत्रवलकर ने भले ही संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के लिए खेलते हुए पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनकी इस उपलब्धि से भारतीय फैंस में खुशी का माहौल है. सौरभ नेत्रवलकर 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. सौरभ नेत्रवलकर ने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए थे.