WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया में लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहे एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.
Trending Photos
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में 7 जून से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस बड़े मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, टीम के लिए बुरी खबर यह है कि इस स्क्वॉड में शामिल दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है.
इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत?
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है. बल्लेबाजी केएल राहुल सोमवार(1 मई) को हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी WTC फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुने गए हैं. ऐसे में अगर राहुल इस मैच के लिए फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह सरफराज को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में मौका मिल सकता है.
टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड
बता दें कि सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर में शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने खेले 37 मुकाबलों में 79.65 की बेहतरीन औसत से 3505 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 13 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में भी इनके अच्छे आंकड़े हैं. उन्होंने अभी तक खेले 26 मैचों में 469 रन बनाए .इसमें इनके नाम 2 शतक शामिल हैं. ऐसे में इन आंकड़ों को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है.
टीम IND के खिलाड़ी लगातार हो रहे चोटिल
बता दें कि पिछले एक साल से टीम इंडिया के कई मैच विनर खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल होते जा रहे हैं. टीम इस मैच में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के बिना ही उतरेगी, लेकिन अब टीम के दो और खिलाड़ियों ने टेंशन बढ़ा दी है. केएल राहुल 1 मई को हुए मुकाबले में चोटिल हो गए, जबकि WTC फाइनल के स्क्वॉड का हिस्सा जयदेव उनादकट नेट में गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे. जिससे उनका पूरा वजन उनके बाएं कंधे पर पड़ा. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.