Rishabh Pant: टीम इंडिया के 'बॉक्स ऑफिस' क्रिकेटर हैं पंत, पूर्व दिग्गज ने जताई जबरदस्त कमबैक की उम्मीद
Advertisement

Rishabh Pant: टीम इंडिया के 'बॉक्स ऑफिस' क्रिकेटर हैं पंत, पूर्व दिग्गज ने जताई जबरदस्त कमबैक की उम्मीद

बीते साल दिसंबर में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रिकवरी मोड में हैं. उनको लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने बड़ी बात कह दी है. इस दिग्गज को उम्मीद है कि वह अच्छी वापसी करेंगे.   

Rishabh Pant: टीम इंडिया के 'बॉक्स ऑफिस' क्रिकेटर हैं पंत, पूर्व दिग्गज ने जताई जबरदस्त कमबैक की उम्मीद

Nasser Hussain: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को 2024 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सफल वापसी की उम्मीद है. बता दें कि एक साल पहले हुई कार दुर्घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब वह इससे उबर रहे हैं. पंत के अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हुसैन के हवाले से कहा, 'वो बहुत गंभीर दुर्घटना थी. पूरी दुनिया की सांसें थम गयी थीं और उनकी उबरने की प्रक्रिया भी धीमी रही.'

ऋषभ पंत हैं 'बॉक्स ऑफिस' क्रिकेटर 

हुसैन ने कहा, 'सोशल मीडिया पर उनके उबरने के बाद शुरूआती कदम और फिर जिम में ट्रेनिंग करते हुए, क्रिकेट खेलते हुए रिकी पोंटिंग के साथ उनकी फोटो देखीं.' हुसैन ने कहा, 'मैं एशेज में रिकी के साथ था और रिकी ने बताया था कि उसकी प्रगति कैसी चल रही है. वह 'बॉक्स ऑफिस' (हिट) क्रिकेटर हैं.' बता दें कि पंत की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल ने उनकी जगह ली. हाल ही में उन्होंने वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन भी किया. राहुल ने 75.33 के औसत से 452 रन बनाए. 

उम्मीद है चोट के बाद... 

हुसैन ने कहा, 'भारत ने उसके (पंत) बिना अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि केएल उनकी जगह आए और सभी फॉर्मेट्स में वह बेहतरीन रहे.' हुसैन ने कहा, 'भारत भाग्यशाली है कि उनके पास ये दोनों खिलाड़ी हैं, लेकिन पंत घायल होने से पहले 'बॉक्स ऑफिस' था और उम्मीद है कि चोट के बाद भी वह ऐसा ही रहेगा.' 

गिल के लिए अच्छा रहेगा 2024 

हुसैन ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में वापसी की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, 'गिल के लिए 2023 का तीन तिमाही प्रदर्शन अच्छा रहा. दूसरे छोर पर रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हुए उसने काफी कुछ सीखा होगा.' उन्होंने आगे कहा, 'वह काफी प्रतिभाशाली है और आने वाले वर्षों में भारत का शानदार खिलाड़ी होगा. इसलिए उम्मीद करते हैं कि 2024 उसके लिए अच्छा साल रहेगा.'

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Trending news