'मेरी बल्लेबाजी ढलान पर चली गई थी', खराब फॉर्म की कैद से कैसे बाहर आएं विराट कोहली? पोंटिंग ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12523632

'मेरी बल्लेबाजी ढलान पर चली गई थी', खराब फॉर्म की कैद से कैसे बाहर आएं विराट कोहली? पोंटिंग ने किया खुलासा

विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. विराट कोहली ने पिछले 16 महीनों में सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है.

'मेरी बल्लेबाजी ढलान पर चली गई थी', खराब फॉर्म की कैद से कैसे बाहर आएं विराट कोहली? पोंटिंग ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को सलाह दी कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म फिर से हासिल करने की कोशिश में खुद पर बहुत अधिक दबाव डालना बंद करें. रिकी पोंटिंग के मुताबिक विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को केवल गेंद को देखने और रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए. विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. विराट कोहली ने पिछले 16 महीनों में सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जमाया था. विराट कोहली ने तब 121 रनों की पारी खेली थी.

खराब फॉर्म की कैद से कैसे बाहर आएं विराट कोहली?

रिकी पोंटिंग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के बारे में भी बात की. मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नहीं गए और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. रिकी पोंटिंग ने कहा, 'भारत स्टीव स्मिथ के बाहर आते ही उनके खिलाफ जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल करेगा. अगर मैं कप्तान होता तो मैं हर बार विपक्षी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को वापस लाता.'

पोंटिंग ने किया खुलासा

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को सलाह देते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि किसी खिलाड़ी के लिए यह वाकई मुश्किल होता है जब उसे लगता है कि वह अपने बेहतरीन दिनों में जिस तरह से खेलता था, वह मौजूदा समय में वैसा नहीं खेल पा रहा है. अपने करियर के अंतिम वर्षों को याद करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मैंने जितना प्रयास किया, मेरी बल्लेबाजी उतनी ही खराब होती गई. मैंने जितना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की, मैं उतना ही पीछे होता गया. टीम में होने के बावजूद मेरे आसपास इतने युवा खिलाड़ी होने के बावजूद कप्तान न होने के कारण, मैं एक उदाहरण स्थापित करने और उन खिलाड़ियों को सही तरीके से खेलने का तरीका दिखाने की कोशिश कर रहा था.'

पोंटिंग ने दिया अपना उदाहरण

रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मैं पहले से कहीं ज्यादा फिट था, मैं उस समय पहले से कहीं बेहतर ट्रेनिंग ले रहा था, और जब मैं शील्ड क्रिकेट में खेलने वापस गया, तो मैंने उस स्तर पर मौज-मस्ती के लिए रन बनाए, लेकिन जब मैं ऊपर गया और सही काम करने की कोशिश की, तो यह मुश्किल होता गया. अगर मुझे दोबारा मौका मिलता तो मैं इन सब चीजों को भूल जाता और सिर्फ गेंद देखने और रन बनाने पर ध्यान केंद्रित करता. स्मिथ और कोहली के पास इतने अच्छे लोग हैं कि वे चीजों को बहुत जल्दी पटरी पर ला सकते हैं. यही सबक मैंने सीखा है और इस गर्मी में कोहली और स्मिथ की मानसिकता देखना दिलचस्प होगा.'

कोहली और स्मिथ के पास काफी समय

रिकी पोंटिंग ने माना कि कोहली और स्मिथ के पास अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए काफी समय है. रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्मिथ खराब प्रदर्शन के बाद ओपनिंग स्पॉट छोड़कर चौथे नंबर पर वापस आएंगे, एक ऐसा स्थान जहां वे कामयाब रहे हैं. मुझे अभी भी लगता है कि उनके पास अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए काफी समय है.' रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के स्टार जो रूट का उदाहरण दिया, जिन्होंने बेहतरीन वापसी की और अपने करियर के शुरुआती दौर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, 'कोहली और स्मिथ, रूट जितने ही प्रतिभाशाली हैं और पिछले कुछ सालों से इनके रिकॉर्ड बेहतर हैं.' 2020 में फॉर्म में थोड़ी गिरावट के बाद, रूट इस दशक में बड़े रन बना रहे हैं. जनवरी 2021 से, उन्होंने 52 मैचों में 56.68 की औसत से 4,931 रन बनाए हैं, जिसमें 95 पारियों में 18 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रहा है.

विराट कोहली का 16 महीनों से शतक नहीं आया

बता दें कि जुलाई 2023 के बाद से विराट कोहली ने 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 38, 76, 46, 12, 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4 और 1 रन के स्कोर बनाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी विराट कोहली का लगभग एक साल से शतक नहीं आया है. विराट कोहली ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 54, 24, 14 और 20 रन के स्कोर बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली कुल मिलाकर 58 रन ही बना पाए. विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे शतक 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में ठोका था. विराट कोहली ने तब 117 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली की उम्र अब 36 साल की हो गई है.

साल 2020 के बाद से कोहली की फॉर्म में गिरावट

साल 2020 के बाद से विराट कोहली ने 34 टेस्ट मैचों में 31.68 की औसत से 1838 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ने इस साल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने 10 पारियों में 21.33 की औसत से सिर्फ एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 192 रन बनाए हैं. ICC की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली 10 वर्षों में पहली बार टॉप-20 से बाहर हो गए हैं.

स्मिथ अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​चक्र में स्टीव स्मिथ ने 12 मैचों में 35.14 की औसत से सिर्फ 738 रन बनाए हैं, जिसमें 24 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ का बेस्ट स्कोर 110 रन रहा है. पिछले साल जून-जुलाई में लॉर्ड्स में एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ शतक को छोड़कर, स्मिथ ने बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं किया है. अपने आखिरी टेस्ट शतक के बाद से स्टीव स्मिथ ने 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में सिर्फ 33.64 की औसत से 572 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन रहा है.

Trending news