Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बवाल हो गया. ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर बुधवार से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. एक तो मैदान में खिलाड़ियों तक पहुंच गया.
Trending Photos
Invader in 2nd Test, Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes-2023) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बवाल हो गया. इस मैच के शुरुआती दिन दो प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम में जमकर हंगामा किया. एक तो मैदान में खिलाड़ियों तक पहुंच गया. बाद में पुलिस ने मामले को संभाला.
बेयरस्टो और वॉर्नर आए आगे
ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर दूसरे एशेज टेस्ट के पहले ही दिन सुबह 'जस्ट स्टॉप ऑयल' ग्रुप के दो प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. जलवायु परिवर्तन से जुड़े इन प्रदर्शनकारियों के कारण थोड़ी देर खेल भी बाधित हुआ. इन्होंने नारंगी पाउडर का पेंट लेकर पिच पर हमला किया, लेकिन खिलाड़ियों और सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें स्ट्रिप तक पहुंचने से रोका. इस दौरान जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर और बेन स्टोक्स आगे आए और उन्होंने दोनों प्रदर्शनकारियों को रोका.
पाउडर-पेंट को उड़ाया
मैच में दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले 'जस्ट स्टॉप ऑयल' की टी-शर्ट पहने दो प्रदर्शनकारी ग्रैंड स्टैंड से सुरक्षा घेरे को पार करते हुए पिच की ओर दौड़े. एक को बेन स्टोक्स और डेविड वार्नर ने मिलकर स्ट्रिप तक पहुंचने से रोका जबकि दूसरे को जॉनी बेयरस्टो ने उठाकर पिच से बाहर कर दिया था. बाद में पुलिस उसे ले गई. इस बीच एमसीसी ग्राउंडस्टाफ ने आकर आउटफील्ड पर गिरे पाउडर पेंट को हटाया. बेयरस्टो को नई ड्रेस पहनने के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर जाना पड़ा. खेल में कुल मिलाकर लगभग छह मिनट की देरी हुई.
A brief delay at Lord's due to protestors invading the pitch, but they're swiftly dealt with - with Jonny Bairstow helping remove one of them from the field. pic.twitter.com/xkp315Y9I2
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 28, 2023
कई मुकाबलों को किया बाधित
'जस्ट स्टॉप ऑयल' जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण को बचाने वाले कुछ लोगों और ग्रुप्स का एक संगठन है जिसने पिछले 18 महीनों में ब्रिटेन में प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच, रग्बी यूनियन के प्रीमियरशिप के फाइनल और विश्व स्नूकर चैंपियनशिप सहित कई हाई-प्रोफाइल मुकाबलों को बाधित किया है. 'जस्ट स्टॉप ऑयल' यूके का एक पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रुप है, जो ब्रिटिश सरकार से नए जीवाश्म ईंधन लाइसेंसिंग और उत्पादन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्रुप फरवरी 2022 में बना था और इसने अप्रैल 2022 में इंग्लैंड के ऑयल टर्मिनलों पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
बेन स्टोक्स ने चुनी फील्डिंग
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग को उतरे, इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. एशेज सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए शुरुआती टेस्ट मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया था.