Most Wickets In Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. वहीं, गेंदबाजों ने कई ऐसे स्पैल किए, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. आज हम अपनी रिपोर्ट में बात करने जा रहे हैं. उन पांच गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.
भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं.
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपने दम पर श्रीलंका टीम को फाइनल का खिताब दिलाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. एक ही ओवर में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए. एशिया कप 2022 में वानिंदु हसरंगा ने 6 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए.
पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने एशिया कप 2022 में धमाकेदार खेल दिखाया. भारत के खिलाफ उन्होंने 42 रनों की पारी भी खेली. इसके अलावा उन्होंने 6 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं.
एशिया कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. यूएई की पिचें हमेशा ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं. इन पिचों का शादाब खान (Shadab Khan) ने भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान के हैरिस राऊफ (Haris Rauf) सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़