IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. दुनिया की इस सबसे अमीर क्रिकेट लीग में विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण यह भी है कि इस टी20 लीग में ताबड़तोड़ छक्के देखने को मिलते हैं. छक्कों-चौकों के दम पर ही इस लीग में खिलाड़ियों ने शतक भी लगाए हैं. आइए नजर डालते हैं. इस टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाजों पर जिसके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं -
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं. उनके नाम भी 4 आईपीएल शतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार ओपनर डेविड वार्नर भी सबसे ज्यादा शतकों की सूची में शामिल हैं. वार्नर के नाम 4 आईपीएल शतक हैं.
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाजी जोस बटलर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनके नाम भी आईपीएल में 5 शतक हैं.
भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली गेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल में 5 शतक हैं.
वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक हैं. गेल ने आईपीएल में 6 शतक लगाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़