Advertisement
trendingPhotos1401151
photoDetails1hindi

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के 5 सबसे बड़े विवाद, दिग्गज खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से भी करना पड़ा था बाहर

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी. टी20 वर्ल्ड कप रोमांच के अलावा, विवादों के लिए भी जाना जाता है. इस खबर में हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में हुए 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में बताएंगे. 

1/5

टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही सीजन में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बीच विवाद देखने को मिला था. युवराज सिंह ने फ्लिंटॉफ से हुई लड़ाई के बाद ही स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे. 

2/5

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) भी टी20 वर्ल्ड कप 2009 के दौरान विवादों में घिर गए थे. ऐसा कहा जाता है कि एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने शराब और अन्य मुद्दों से संबंधित टीम के नियमों को तोड़ा था. इस घटना के बाद उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था. 

3/5

साल 2009 में जिम्बाब्वे की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से ही नाम वापस ले लिया था. दरअसल उस समय ब्रिटिश सरकार और जिम्बाब्वे के बीच राजनीतिक विवाद चल रहा था और इसका खामियाजा इस टीम को भुगतना पड़ा था.

4/5

टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान हिमाचल सरकार की ओर से सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से वेन्यू बदलने की मांग की थी. इस विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाला मैच कोलकाता में कराया गया था. 

5/5

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) भी विवादों नें घिर गए थे. दरअसल, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम के मैच से खुद को बाहर कर दिया. बाद में पता चला कि डिकॉक घुटने टेकने के इच्छुक नहीं थे, जो नस्लवाद के खिलाफ एक प्रतीकात्मक इशारा था. बाद में उन्होंने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट कर माफी मांगी थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़