Advertisement
trendingPhotos2311818
photoDetails1hindi

IND vs ENG : भारत सिर्फ सेमीफाइनल ही नहीं जीता... आधा दर्जन रिकॉर्ड्स भी बने, T20 WC में दशक बाद हुआ ऐसा

IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final Records : T20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर खिताबी भिड़ंत के लिए क्वालीफाई किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अंग्रेजों को चारों खाने चित कर दिया और 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया. जीत के साथ भारत सिर्फ फाइनल में ही नहीं पहुंचा, बल्कि मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. आइए जानते हैं.

एक दशक बाद हुआ ऐसा

1/6
एक दशक बाद हुआ ऐसा

भारत टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में रनों को डिफेंड करते हुए जीतने वाली दूसरी टीम बनी है. इससे पहले श्रीलंका ने 2014 में मीरपुर में वेस्टइंडीज पर 27 रन (DLS) से जीत दर्ज की थी. पिछले 12 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते थे.

रोहित शर्मा एलीट क्लब में शामिल

2/6
रोहित शर्मा एलीट क्लब में शामिल

सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला. उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे. इन रनों के साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान सभी फॉर्मेट में मिलाकर 5000 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले विराट कोहली और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो गए. इसके अलावा रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 1200 रन भी पूरे किए और ऐसा करना वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए.

T20 वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन

1216 - विराट कोहली (स्ट्राइक रेट: 128.81)

1211 - रोहित शर्मा (स्ट्राइक रेट: 132.78)

1016 - महेला जयवर्धने (स्ट्राइक रेट: 134.74)

1013 - जोस बटलर (स्ट्राइक रेट: 147.23)

सभी फॉर्मेट  में भारतीय कप्तान के तौर पर 5000 से ज्यादा रन

12883 - विराट कोहली

11207 - एमएस धोनी

8095 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन

7643 - सौरव गांगुली

5013* - रोहित शर्मा

इस मामले में दूसरे नंबर पर इंडिया

3/6
इस मामले में दूसरे नंबर पर इंडिया

भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में यह 7वीं जीत है. इसके साथ ही टीम किसी एक टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसने जारी सीजन में ही 8 मैच जीते हैं.

T20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा जीत

8* - साउथ अफ्रीका (2024)

7* - भारत (2024)

6 - श्रीलंका (2009)

6 - ऑस्ट्रेलिया (2010)

6 - ऑस्ट्रेलिया (2021)

अर्शदीप-बुमराह का कमाल

4/6
अर्शदीप-बुमराह का कमाल

T20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर  28 विकेट झटक लिए हैं. भारत के लिए किसी एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह (15 विकेट) पहले नंबर पर और बुमराह (13 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं.

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट

15 - अर्शदीप सिंह (2024)

13 - जसप्रीत बुमराह (2024)

12 - आरपी सिंह (2007)

11 - रविचंद्रन अश्विन (2014)

T20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

5/6
T20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन, कोलंबो आरपीएस, 2012

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन, मीरपुर, 2014

जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन, मेलबर्न, 2022

इंग्लैंड के खिलाफ 68 रन, प्रोविडेंस, 2024

अफ्रीका के खिलाफ 66 रन, अबू धाबी, 2021

टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ा जीत-मार्जिन (रनों के हिसाब से)

6/6
टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ा जीत-मार्जिन (रनों के हिसाब से)

74 रन - वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012 सेमीफाइनल

68 रन - भारत vs इंग्लैंड, प्रोविडेंस, 2024 सेमीफाइनल

57 रन - श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, द ओवल, 2009 सेमीफाइनल

36 रन - वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस, 2012 फाइनल

ट्रेन्डिंग फोटोज़