Pakistan vs South Africa 3rd ODI Highlights: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज जीत ली है. उसने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 36 रन से जीत हासिल की. बारिश से प्रभावित इस मैच को अपने नाम करके पाकिस्तान ने सीरीज में अफ्रीकी टीम का सफाया कर दिया.
Trending Photos
Pakistan vs South Africa 3rd ODI Highlights: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज जीत ली है. उसने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 36 रन से जीत हासिल की. बारिश से प्रभावित इस मैच को अपने नाम करके पाकिस्तान ने सीरीज में अफ्रीकी टीम का सफाया कर दिया. उसने इससे पहले पार्ल में खेले गए पहले वनडे को 3 विकेट जीता था. वहीं, केपटाउन में साउथ अफ्रीका को 81 रन से हराया था.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटा पाकिस्तान
पाकिस्तान को अगले साल फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. टूर्नामेंट में भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे. टीम इंडिया सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान नहीं जाएगी. मोहम्मद रिजवान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बड़े इवेंट से ठीक पहले वह फॉर्म में वापस आ गई है. उसने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे को उसकी ही जमीन पर वनडे सीरीज में हराया था. अब साउथ अफ्रीका में जाकर जीत हासिल की है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले प्रचंड फॉर्म में है और उसने दूसरी टीमों को चेतावनी दे दी है.
Second in three outings in the #SAvPAK ODI series
Saim Ayub was in fine touch once again pic.twitter.com/6K9QRR8Bt9
— ICC (@ICC) December 23, 2024
सैम अयूब का जोरदार शतक
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. पाकिस्तान की बैटिंग शुरू होने के बाद बारिश आ गई. इस कारण मैच को 47 ओवरों का कर दिया गया. पाकिस्तानी टीम ने 47 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन बनाए. उसके लिए ओपनर सैम अयूब ने 94 गेंद पर 101 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंद पर 53, अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने 71 गेंद पर 52, उपकप्तान सलमान अली आगा ने 33 बॉल पर 48 और तैयब ताहिर ने 24 गेंद पर 28 रन की पारी खेली. कगिसो रबाडा ने अफ्रीकी टीम के लिए 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: अजूबा: स्टेडियम में इंगेजमेंट...बच्चे ने भी लिया जन्म, पाकिस्तान के लाइव मैच में डबल खुशखबरी
अब्दुल्ला शफीक का शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के टॉप-6 बल्लेबाजों में दो खाता नहीं खोल पाए. ओपनर अब्दुल्ला शफीक और कामरान गुलाम शून्य पर आउट हो गए. अब्दुल्ला शफीक दुर्भाग्यशाली रहे कि लगातार तीसरे मैच में वह खाता नहीं खोल पाए. उन्होंने इस मामले में शर्मनाक हैट्रिक बनाई. शफीक तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले इतिहास के पहले ओपनर बन गए हैं. पहले दो वनडे में उन्हें मार्को यानसेन ने अपना शिकार बनाया था. इस मैच में कगिसो रबाडा ने आउट किया. अब्दुल्ला के अलाव भारत के सूर्यकुमार यादव भी लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैचों में उनका खाता नहीं खुला था. हालांकि, वह शफीक की तरह ओपनिंग नहीं कर रहे थे.
First team to whitewash South Africa in South Africa!
Special series win #SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/QJ7VItDjnw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 22, 2024
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को अपने इशारों पर चलाना चाहते हैं गंभीर! भारतीय क्रिकेट में उथल-पुथल जारी
अफ्रीकी बल्लेबाज हो गए फेल
309 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रन सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने 43 गेंद पर सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. कॉर्बिन बोस्च 40 रन बनाकर नाबाद रहे. रसी वान डर डुसेन 52 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. टोनी डी जॉर्डी और मार्को यानसेन ने 26-26 रन बनाए. एडेन मार्करम 19, कप्तान बावुमा 8 और डेविड मिलर 3 रन ही बना सके. पाकिस्तान के लिए डेब्लू करने वाले स्पिनर सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को 2-2 सफलता मिली. मोहम्मद हसनैन और सैम अयूब ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.