ODI World Cup : भारतीय टीम अपनी मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. साल 2011 में दिग्गज एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार वर्ल्ड कप जीता था. अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
India in World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. साल 2011 में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार विश्व कप जीता था. तब से भारत कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है.
भारत 12 साल पहले बना था चैंपियन
भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2011 में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में आईसीसी विश्व कप जीता था. संयोग से, वे उस साल टूर्नामेंट के मेजबान भी थे. ये एशियाई टीमों के लिए विशेष रूप से अच्छा टूर्नामेंट था क्योंकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा और श्रीलंका उपविजेता रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आगामी विश्व कप में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. इस बीच भारत के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने बड़ा बयान दिया है.
चैपल ने किया अपने दिनों को याद
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल ने रेवस्पोर्ट्स पर एक वीडियो में कहा, 'घरेलू मैदान पर मिलने वाला फायदा बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है और मुझे पूरा यकीन है कि भारत अपनी सरजमीं पर प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. जब मैं भारत का कोच था, तो एक बात मैंने देखी थी कि भारतीय किसी भी प्रतिद्वंद्वी की चुनौती से निपटने में बहुत सहज होते हैं.'
टीम इंडिया के पास शानदार मौका
ग्रेग चैपल ने आगे कहा, 'भारतीय चेंजिंग रूम के अंदर बैठकर और बाहर देखने पर मुझे यह स्पष्ट लग रहा था. ये नहीं बदला है और रोहित (शर्मा) और कोच राहुल (द्रविड़) के नेतृत्व में भारतीय टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मुझे लगता है कि उनके पास एक अच्छा मौका है घरेलू परिस्थितियों में. ऐसा कहने के बाद इन टूर्नामेंट को जीतना कभी भी आसान नहीं होता है. इसलिए अगर आप भारतीय प्रशंसक हैं तो मैं सावधानी बरतने का आग्रह करूंगा. सतर्क रूप से आशावादी रहें. हालांकि भारत के पास बहुत अच्छा मौका होगा, अगर चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि खेल में कुछ भी हो सकता है.'
IPL से मिलेगा फायदा
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा कि जब परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की बात आती है तो वे काम आ सकते हैं. चैपल ने निष्कर्ष निकाला, 'ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी कुछ अन्य टीमें बहुत अच्छी टीमें हैं. आईपीएल में खेलने का फायदा मिल सकता है.'