Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने अचानक किया बड़ा ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान
Advertisement

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने अचानक किया बड़ा ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

Mumbai Indians Captain: मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी हैं. 

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने अचानक किया बड़ा ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

WPL 2023 Mumbai Indians: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है. इस लीग की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में खेलेगी. मुंबई इंडियंस ने एक भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है. टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कप्तान के नाम का ऐलान किया. 

मुंबई इंडियंस की कप्तान का ऐलान

मुंबई इंडियंस की टीम ने 33 साल की हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम का कप्तान बनाया है. हरमनप्रीत कौर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी हैं. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते  हुए हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाने की घोषणा की है. 13 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) को 1.80 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. हरमनप्रीत कौर का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था.

151 टी20 मैच खेलने का अनुभव 

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भारत के लिए अब तक 151 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं. इन मैचों में हरमनप्रीत कौर ने 3058 रन बनाए हैं. इस दौरान वह टी20 में एक शतक समेत 10 अर्धशतक शतक लगा चुकी हैं. इतना ही नहीं टी20 इंटरनेशनल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) विमेंस टी20 चैलेंज में भी कप्तानी कर चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था. 

मुंबई इंडियंस की टीम का स्क्वॉड

नताली साइवर 3.2 करोड़ रु, पूजा वस्त्राकर 1.90 करोड़ रु, हरमनप्रीत कौर 1.80 करोड़ रु, यास्तिका भाटिया 1.50 करोड़ रु, अमेलिया केर 1 करोड़ रु, अमनजोत कौर 50 लाख रु, हेले मैथ्यूज 40 लाख रु, क्लो ट्रायोन 30 लाख रु, हीथर ग्राहम 30 लाख रु, इसाबेल वोंग 30 लाख रु, प्रियंका बाला 20 लाख रु, धारा गुर्जर 10 लाख रु, हुमैरा काजी 10 लाख रु, जिंतिमनी कलिता 10 लाख रु, नीलम बिष्ट 10 लाख रु, सायका इशाक 10 लाख रु, सोनम यादव 10 लाख रु.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news