India vs Australia 2nd Test: क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड्स सालों से अटूट है, जिसमें एक पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड भी है. लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस हैरान रह गए. सिराज ने 181.6 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी.
Trending Photos
India vs Australia 2nd Test: क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड्स सालों से अटूट है, जिसमें एक पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड भी है. लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस हैरान रह गए. सिराज ने 181.6 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो शोएब अख्तर के रिकॉर्ड से कई ज्यादा तेज है. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, लेकिन इसका सच क्या है आईए देखते हैं.
लाबुशेन ने गेंद फेंकने से रोका
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन क्रीज पर जमे हुए थे. लाबुशेन के सामने मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने उतरे. ओवर के बीच साइट स्क्रीन पर एक दर्शक नजर आया, जिससे लाबुशेन का ध्यान भटका और उन्होंने सिराज को गेंदबाजी करने से रोक दिया. सिराज ने रनअप खत्म करते ही यूं ही तेज गेंद लाबुशेन की तरफ फेंक दी, जिसके बाद तकनीकी समस्या के चलते स्पीड 181.6 किमी/घंटा की देखने को मिली. सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हुआ.
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
टीम इंडिया ने एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जायसवाल फ्लॉप नजर आए और कोहली का भी बल्ला नहीं चला. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 42 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 180 रन टांग दिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं.
(@buzzwaves_) December 6, 2024
(@uradoofus) December 6, 2024
चमक गए स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. उन्होंने दो या तीन नहीं बल्कि विकेटों का छक्का लगाया. इसके अलावा कमिंस और बोलैंड ने 2-2 विकेट लेकर टीम इंडिया को समेट दिया. अब दूसरे दिन देखना दिलचस्प होगा कि खेल किस तरफ रुख मोड़ता है.