विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 36 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन में जा रहे थे तो मेलबर्न के स्टेडियम में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की. MCG में मौजूद फैंस के एक ग्रुप ने विराट कोहली की हूटिंग की, जिससे यह बल्लेबाज भड़क गया.
Trending Photos
India vs Australia 4th Test: मेलबर्न में रोमांच अपने चरम पर है और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत भी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 474 रन के जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल और विराट कोहली (36) की शतकीय पारी से मैच में वापसी का प्रयास किया था, लेकिन 41वें ओवर में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल के आउट होते ही कोहली भी स्कॉट बोलैंड का शिकार बन गए. स्टंप्स के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था और टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है. मेलबर्न के मैदान पर इसी बीच विराट कोहली के साथ हुई एक घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया.
मेलबर्न में बदसलूकी का शिकार हुए विराट
विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 36 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन में जा रहे थे तो मेलबर्न के स्टेडियम में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की. MCG में मौजूद फैंस के एक ग्रुप ने विराट कोहली की हूटिंग की, जिससे यह बल्लेबाज भड़क गया. विराट कोहली पीछे मुड़े और उन लोगों को घूरने लगे जो उनका मजाक उड़ा रहे थे. इससे पहले कि बात हाथ से निकलती, पीछे से आ रहे MCG के एक सुरक्षाकर्मी ने विराट कोहली को शांत किया. सुरक्षाकर्मी विराट कोहली को सम्मान के साथ पवेलियन की तरफ ले गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
(@KohliSensation) December 27, 2024
विराट कोहली के साथ क्यों हुआ ऐसा?
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन से ही एमसीजी स्टेडियम में मौजूद घरेलू प्रशंसक विराट कोहली का मजाक उड़ा रहे हैं. यह मजाक तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कंधा मारा. कई लोगों ने तर्क दिया कि विराट कोहली जैसे कद के खिलाड़ी के लिए यह हरकत करना बहुत गलत था. विराट कोहली पर मेलबर्न में चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में कोंस्टास से कंधा टकराने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ा गया.
गावस्कर ने भी निकाला था गुस्सा
सुनील गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि इसका क्या कारण था, लेकिन वास्तव में इसकी कोई जरूरत नहीं थी, हमें क्रिकेट के किसी भी स्तर पर इसकी जरूरत नहीं है, निश्चित रूप से उच्चतम स्तर पर नहीं. आप शारीरिक रूप से प्रभावित हुए बिना भी बहुत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकते हैं.’ गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी कोहली को खेल में अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक के रूप में याद रखना चाहते हैं, ना कि किसी ऐसे खिलाड़ी के रूप में जिस पर जुर्माना लगाया गया हो या आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित किया गया हो, हम ऐसा सुनना नहीं चाहते हैं.’