MI vs DC: फ्रेजर-स्टब्स का तूफान... फिर गेंदबाजों का कमाल, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को रौंदा
Advertisement
trendingNow12224542

MI vs DC: फ्रेजर-स्टब्स का तूफान... फिर गेंदबाजों का कमाल, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को रौंदा

Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसे ऋषभ पंत की टीम ने 10 रन से अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेजर मैकगर्क (84 रन), शाई होप (41 रन) और ट्रिस्टब स्टब्स (नॉटआउट 48 रन) की पारियों के दम पर दिल्ली ने 257 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. जवाब में मुंबई के बल्लेबाज 247 रन ही बना सके. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली की 10 मैचों में यह 5वीं जीत है. वहीं, मुंबई इंडियंस की 9 मैचों में छठी हार है.

MI vs DC: फ्रेजर-स्टब्स का तूफान... फिर गेंदबाजों का कमाल, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को रौंदा
LIVE Blog

MI vs DC Live Match Highlights: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसे ऋषभ पंत की टीम ने 10 रन से अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेजर मैकगर्क (84 रन), शाई होप (41 रन) और ट्रिस्टब स्टब्स (नॉटआउट 48 रन) की पारियों के दम पर दिल्ली ने 257 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. जवाब में मुंबई के बल्लेबाज 247 रन ही बना सके. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली की 10 मैचों में यह 5वीं जीत है. वहीं, मुंबई इंडियंस की 9 मैचों में छठी हार है.

दिल्ली से मिले टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन हार्दिक 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. तिलक वर्मा ने टिम डेविड के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत की उम्मीद कायम रखी, लेकिन डेविड बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 37 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, तिलक वर्मा जरूत अंत तक टिके रहे लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके. वर्मा के बल्ले से 32 गेंदों में 63 रन की तेज पारी देखने को मिली. रोहित शर्मा और ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके. सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद नबी ने 7 रन बनाए. दिल्ली के लिए 3-3 विकेट लेकर मुकेश कुमार और रसिख सलाम सबसे सफल गेंदबाज रहे. खलील अहमद को 2 विकेट मिले.

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने टीम को शानदार ओपनिंग दिलाते हुए 27 गेंदों में 84 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. अभिषेक पोरेल 36 रन बनाकर आउट हुए. शाई हॉप ने छोटी ही पारी खेली, लेकिन तेज रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. ऋषब पंत 29 रन बनाकर आउट हुए. ट्रिस्टन स्टब्स ने अंत में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 25 गेंदों में नाबाद 48 रन ठोके. इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई के लिए ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

जेक फ्रेजर मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार.

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय.

27 April 2024
19:40 PM

MI vs DC Live Score: दिल्ली की 10 रन से जीत

हाइ-स्कोरिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से जीत दर्ज कर ली है. दिल्ली से मिले 258 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज 247 रन ही बना सके. शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन हार्दिक 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. तिलक वर्मा ने टिम डेविड के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत की उम्मीद कायम रखी, लेकिन डेविड बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 37 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, तिलक वर्मा जरूत अंत तक टिके रहे लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके. वर्मा के बल्ले से 32 गेंदों में 63 रन की तेज पारी देखने को मिली. रोहित शर्मा और ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके. सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद नबी ने 7 रन बनाए. दिल्ली के लिए 3-3 विकेट लेकर मुकेश कुमार और रसिख सलाम सबसे सफल गेंदबाज रहे. खलील अहमद को 2 विकेट मिले.

19:26 PM

MI vs DC Live Score: टिम डेविड आउट 

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे टिम डेविड 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनकी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मोहम्मद नबी बल्लेबाजी करने आए हैं. तिलक वर्मा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार है.

18:58 PM

MI vs DC Live Score: हार्दिक-वढेरा आउट

रसिख सलाम ने मुंबई इंडियंस को एक ही ओवर में दो बड़े झटके दे दिए हैं.  उन्होंने पहले सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या को आउट किया. पांड्या 24 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके बाद नेहल वढेरा को भी रसिख ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वढेरा 4 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की टीम मुश्किल में है. टीम के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 152/5 है. यहां से जीत के लिए मुंबई को 36 गेंदों में 106 रन की दरकार है. टिम डेविड (10 रन) और तिलक वर्मा (26 रन) क्रीज पर हैं.

18:58 PM

MI vs DC Live Score: हार्दिक-वढेरा आउट

रसिख सलाम ने मुंबई इंडियंस को एक ही ओवर में दो बड़े झटके दे दिए हैं.  उन्होंने पहले सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या को आउट किया. पांड्या 24 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके बाद नेहल वढेरा को भी रसिख ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वढेरा 4 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की टीम मुश्किल में है. टीम के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 152/5 है. यहां से जीत के लिए मुंबई को 36 गेंदों में 106 रन की दरकार है. टिम डेविड (10 रन) और तिलक वर्मा (26 रन) क्रीज पर हैं.

18:20 PM

MI vs DC Live Score: मुंबई को सबसे बड़ा झटका

खलील अहमद ने मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ा झटका दिया है. सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पावरप्ले के आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को यह सफलता मिली. सूर्यकुमार ने इस पारी में 2 छक्के और 3 चौके लगाए. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए हैं. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 65/3 है.

18:09 PM

MI vs DC Live Score: ईशान किशन भी आउट

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन भी गलत शॉट खेलकर आउट हो गए हैं. ईशान 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. मुकेश कुमार ने उन्हें अपना शिकार बनाया. सूर्यकुमार यादव का साथ देने तिलक वर्मा आए हैं.

18:01 PM

MI vs DC Live Score: मुंबई को पहला झटका

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा है. रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. खलील अहमद ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट कराया. बल्लेबाजी के लिए अब सूर्यकुमार यादव आए हैं. ईशान किशन भी क्रीज पर मौजूद हैं.

17:46 PM

MI vs DC Live Score: मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनिंग करने रोहित शर्मा और ईशान किशन आए हैं. पहले ओवर में 12 रन आए. रोहित शर्मा 4 रन और ईशान किशन 1 रन बनाकज क्रीज पर हैं.

17:26 PM

MI vs DC Live Score: दिल्ली ने बनाए 257 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को मैच जीतने के लिए 258 रन का विशाल लक्ष्य दिया है. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने टीम को शानदार ओपनिंग दिलाते हुए 27 गेंदों में 84 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. अभिषेक पोरेल 36 रन बनाकर आउट हुए. शाई हॉप ने छोटी ही पारी खेली, लेकिन तेज रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. ऋषब पंत 29 रन बनाकर आउट हुए. ट्रिस्टन स्टब्स ने अंत में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 25 गेंदों में नाबाद 48 रन ठोके. इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई के लिए ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला.

17:12 PM

MI vs DC Live Score: ऋषभ पंत आउट

दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत के रूप में चौथा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने पंत को पवेलियन लौटाया. पंत 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.  ट्रिस्टन स्टब्स अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और घातक बल्लेबाजी कर रहे हैं.

16:46 PM

MI vs DC Live Score: मुंबई को मिला तीसरा विकेट

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. शाई होप 17 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 5 छक्के लगाए. होप को ल्युक वुड ने आउट किया. दिल्ली ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के साथ 181 रन बना लिए हैं. पंत का साथ देने स्टब्स आए हैं.

16:26 PM

MI vs DC Live Score: दिल्ली को दूसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में लगा है. उन्हें मोहम्मद नबी ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. पोरेल 27 गेंदों में 36 रन बनाए। ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

16:14 PM

MI vs DC Live Score: मैकगर्क आउट

आखिरकार मुंबई इंडियंस को थोड़ी राहत की सांस मिली है. चौके-छक्कों में डील कर रहे फ्रेजर मैकगर्क 27 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. पीयूष चावला ने मुंबई को यह बड़ा विकेट दिलाया है. 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 116/1 है. अभिषेक पोरेल का साथ निभाने शाइ होप आए हैं.

15:52 PM

MI vs DC Live Score: फ्रेजर मैकगर्क की फिफ्टी

22 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्रेजर मैकगर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है. उनकी अब तक की पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 69/0 है. मैकगर्क 58 रन और पोरेल 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:37 PM

MI vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की दमदार शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स को फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार शुरूआत दिलाई है. ल्यूक वुड के पहले ओवर में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चौके-छक्के की बरसात करते हुए 19 रन ठोक दिए. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 19/0 है. 

15:09 PM

MI vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

जेक फ्रेजर मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

15:07 PM

MI vs DC Live: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

15:05 PM

MI vs DC Live: मुंबई ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं. मुंबई में गेराल्ड कोएत्जी की जगह ल्यूक वुड आए हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स में पृथ्वी शॉ की जगह कुमार कुशाग्र की एंट्री हुई है.

14:59 PM

MI vs DC Live: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में 8 अंकों के साथ छठे पायदान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 जीत मिली हैं और 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 34 में से 19 मैच मुंबई ने अपने नाम किए हैं, जबकि 15 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है.

14:57 PM

MI vs DC Live: पहला मैच मुंबई ने जीता था

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी टक्कर है. पहला मैच मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था. यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. ऐसे में आज का यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

14:55 PM

MI vs DC Live: दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रसिख डर सलाम, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा, लिजाद विलियम्स.

Trending news