New Maruti Swift: 'काला टीका लगा दो, नजर ना लगे', यह सेंटेंस आपने अक्सर बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा. अब मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट लॉन्च कर दी है, जिसके डिजाइन को देखकर आप भी कहीं यही ना कहें, क्योंकि कार दिखने में काफी अच्छी लग रही है. चलिए, इसकी तस्वीरें दिखाते हैं.
न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक को पांच ट्रिम- LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है, जो 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह पहले वाली स्विफ्ट से करीब 25,000 रुपये महंगी है.
इसमें सुजुकी का नया 1.2 लीटर Z-Series पेट्रोल इंजन लगा है. यह 82PS पावर और 112Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन है.
नई स्विफ्ट काफी अच्छा माइलेज ऑफर करेगी. इसके मैनुअल वेरिएंट्स 24.8kmpl जबकि AMT वेरिएंट्स 25.72 kmpl तक का माइलेज दे सकते हैं. कंपनी के अनुसार, मैनुअल के साथ माइलेज में 10% और AMT के साथ माइलेज में 14% की बढ़ोतरी हुई है.
यह 6 मोनोटोन कलर- नॉवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, सिज़लिंग रेड, लस्टर ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और स्पलेंडिड सिल्वर में मिलेगी. इसके अलावा, 3 डुअल-टोन कलर- लस्टर ब्लू + मिडनाइट ब्लैक रूफ, सिज़लिंग रेड + मिडनाइट ब्लैक रूफ और पर्ल आर्कटिक व्हाइट + मिडनाइट ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन भी हैं.
इसमें ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, वायरलेस फोन चार्जर, टाइप-ए और सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, अर्कमिस सराउंड सेंस साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, 16 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स हैं.
कार का रियर सेक्शन काफी स्पोर्टी लगता है. यहां LED टेललैम्प्स दिए गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़