RCB vs KKR: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 7 विकेट से रौंदकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर इस सीजन की पहली टीम बनी है, जिसने विपक्षी टीम को उसी के घर में मात दी है.
Trending Photos
IPL 2024 RCB vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 7 विकेट से रौंदकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर इस सीजन की पहली टीम बनी है, जिसने विपक्षी टीम को उसी के घर में मात दी है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए थे. विराट कोहली ने नाबाद 83 रन की पारी खेली थी. जवाब में केकेआर के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 19 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी. केकेआर को यह लगातार दूसरी जीत है.
केकेआर के बल्लेबाजों का कमाल
आरसीबी से मिले 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर के ओपनर फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन की पार्टर्नशिप की. नरेन 22 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप साल्ट 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 50 रन ठोक दिए. हालांकि, जीत से कुछ रन पहले वह आउट हो गए. श्रेयस अय्यर 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. रिंकू सिंह ने नॉटआउट 5 रन बनाए.