IPL Auction 2023: इन 3 प्लेयर्स ने IPL ऑक्शन में रच दिया इतिहास, टीमों ने खरीदने के लिए पानी की तरह बहाया पैसा
Advertisement
trendingNow11497279

IPL Auction 2023: इन 3 प्लेयर्स ने IPL ऑक्शन में रच दिया इतिहास, टीमों ने खरीदने के लिए पानी की तरह बहाया पैसा

IPL Mini Auction 2023 News: IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. आईपीएल 2023 ऑक्शन का आयोजन केरल के कोच्चि में हुआ, जिसमें तीन प्लेयर्स पर जमकर पैसा बरसा है. 

Twitter
LIVE Blog

IPL 2023 Mini Auction Updates: आईपीएल 2023 ऑक्शन समाप्त हो चुका है. इसमें कई प्लेयर्स जमकर पैसा बरसा है. वहीं, कई दिग्गज क्रिकेटर्स को आईपीएल टीमों ने भाव नहीं दिया है. ऑक्शन में इंग्लैंड के सैम कुरेन, बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन पर पैसों की बरसात हुई है. IPL में खेलकर कई प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है. IPL में खेलकर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है.  

23 December 2022
20:42 PM

समाप्त हुआ IPL 2023 ऑक्शन 

IPL 2023 की मिनी नीलामी खत्म हो गई है. कोच्चि में हुए इस ऑक्शन में सभी 10 टीमों के पास 87 का स्लॉट था, लेकिन 80 खिलाड़ी ही बिके हैं. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों ने कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए.

20:40 PM

KKR में वापस लौटे शाकिब अल हसन 

KKR टीम ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 1.5 करोड़ में खरीद लिया है. वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. 

20:24 PM

पहली बार आईपीएल में खेलेगा ये प्लेयर 

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जो रूट पांच साल बाद आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 

20:24 PM

RR ने इस प्लेयर को खरीदा

राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख के बेस प्राइज पर आकाश वशिष्ठ को खरीद लिया है. वहीं, आकाश सिंह अनसोल्ड रहे गए.

20:22 PM

मंदीप सिंह को kkr ने खरीदा

मंदीप सिंह को 50 लाख के बेस प्राइज पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के रासी वान दर डूसेन अनसोल्ड रहे.

20:16 PM

राजस्थान टीम में आया ये स्टार खिलाड़ी 

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के जादुई स्पिनर एडम जाम्पा को जगह दी है. राजस्थान रॉयल्स ने इसके लिए डेढ़ करोड़ की कीमत चुकाई है. 

20:15 PM

KKR ने इस प्लेयर पर लगाया दांव 

केकेआर टीम ने लिटन दास को 50 रुपये में खरीद लिया है. लिटन पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 

20:04 PM

रिली रूसो को मिला दिल्ली का साथ 

साउथ अफ्रीका के रिली रूसो को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.6 करोड़ में खरीद लिया है. वह विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. 

19:43 PM

चेन्नई और गुजरात ने खरीद लिए 25 खिलाड़ी 

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने 25 खिलाड़ियों के स्क्वॉड पूरे कर लिए हैं. आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी में अधिकतम 25 प्लेयर्स ही हो सकते हैं. यह दोनों टीमें अब कोई भी खिलाड़ी नहीं खरीद सकती हैं.

19:42 PM

शिवम सिंह बिके 

शिवम सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. 

19:41 PM

एक करोड़ में बिके डेविड वीज

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को गुजरात टीम ने बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा. नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीज एक करोड़ में बिके. उन्हें केकेआर ने खरीदा. तेज गेंदबाज अविनाश सिंह को आरसीबी ने 60 लाख रुपये में खरीदा.

19:39 PM

कुनाल राठौर को RR ने खरीदा

कुनाल राठौर को 20 लाख के बेस प्राइज पर राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. 

19:33 PM

सैम के भाई टॉम कुरेन नहीं बिके

सैम कुरेन को जहां आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम मिली है. वहीं, उनके भाई टॉम कुरेन को किसी ने भी नहीं खरीदा है.

19:32 PM

शम्स मुलानी को MI ने खरीदा

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए कमाल करने वाले शम्स मुलानी को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीद लिया है.

19:21 PM

गुजरात ने जोशुआ लिटिल को खरीदा 

जोशुआ लिटिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसी वजह से सभी टीमें उन्हें खेमे में शामिल करना चाहती थी. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

19:16 PM

इन प्लेयर्स को भी हुआ फायदा 

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर दुआन जानसेन को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. जबकि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनावोन फेरिएरा को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.

19:12 PM

प्रेरक मांकड़ को LSG ने खरीदा

प्रेरक मांकड़ को 20 लाख के बेस प्राइज पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा.

19:09 PM

लखपति से करोड़पति बना ये प्लेयर 

मयंक डागर को आईपीएल 2023 ऑक्शन में बहुत ही ज्यादा फायदा हुआ है. उनका बेस प्राइज था. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 1.7 करोड़ में खरीद लिया है. 

19:07 PM

मनोज भंडागे RCB के साथ

मनोज भंडागे को आरसीबी ने 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीद लिया है.

19:06 PM

हरप्रीत भाटिया को पंजाब किंग्स ने खरीदा

हरप्रीत भाटिया को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था.

18:56 PM

इन बूढ़े शेरों को मिले खरीददार 

अमित मिश्रा और पीयूष चावला की गिनती बेहद अनुभवी प्लेयर्स में होती है. अमित मिश्रा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख में और पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा है. 

18:51 PM

चाय के दौरान मिले दिग्गज 

18:09 PM

सभी 10 टीमों के बकाया पर्स और स्लॉट्स:

सनराइजर्स हैदराबाद - 9.75 करोड़ (4 स्लॉट्स)
पंजाब किंग्स- 13.20 करोड़ (7 स्लॉट्स)
लखनऊ सुपर जाइंट्स- 5.15 करोड़ (5 स्लॉट्स)
मुंबई इंडियंस- 1.55 करोड़ (7 स्लॉट्स)
चेन्नई सुपर किंग्स- 1.90 करोड़ (2 स्लॉट्स)
दिल्ली कैपिटल्स- 9.05 करोड़ (1 स्लॉट्स)
गुजरात टाइटन्स- 9.55 करोड़ (3 स्लॉट्स)
राजस्थान रॉयल्स- 7.45 करोड़ (8 स्लॉट्स)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 3.45 करोड़ (4 स्लॉट्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 5.55 करोड़ (9 स्लॉट्स)

18:03 PM

CSK टीम में मिली इस प्लेयर को जगह 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को CSK ने एक करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. काइल जैमिसन भारतीय पिचों पर शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.  

18:01 PM

नहीं बिके ये बड़े प्लेयर्स 

जिम्मी नीशाम, मोहम्मद नबी और दासुन शनाका जैसे खतरनाक प्लेयर्स को कोई भी खरीददार नहीं मिला है. 

17:58 PM

डेनियल सैम्स की लगी लॉटरी 

डेनियस सैम्स आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, ऐसे में माना जा रहा था कि ऑक्शन में उन्हें कोई भी टीम नहीं खरीदेगी. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा है.

17:57 PM

नहीं बिके डेविड मलान 

डेविड मलान को आईपीएल 2023 ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया है. वहीं, भारत के मनदीप सिंह को भी खरीददार नहीं मिला है. 

17:53 PM

RCB के खेमे में आया ये विस्फोटक बल्लेबाज 

इग्लैंड के घातक बल्लेबाज विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. विल विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. 

 

17:48 PM

Manish Pandey IPL Auction: दिल्ली के हुए मनीष पांडे 

मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. मनीष खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन अब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम ने सहारा दिया है. दिल्ली टीम ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

17:39 PM

इस प्लेयर का टूटा दिल 

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये था. पॉल का आईपीएल में खेलने का सपना टूट गया है. 

 

17:35 PM

नहीं बिके ये दो प्लेयर्स 

मुरुगन अश्विन का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था और उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा. वह पिछली बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वहीं, श्रेयस गोपाल को भी कोई खरीदार नहीं मिला. जबकि श्रेयस गोपास का बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था. 

17:29 PM

हिमांशु शर्मा को RCB ने खरीदा

20 लाख के बेस प्राइज वाले हिमांशु शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतनी ही कीमत पर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. 

17:25 PM

मुकेश कुमार की लगी लॉटरी 

भारत के अनकैप्ड गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइज महज 20 लाख रुपए ही था. वह हाल ही में भारत-ए टीम का भी हिस्सा थे. 

17:12 PM

शिवम मावी को मिला गुजरात का साथ 

शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया है. शिवम ने पिछले सीजन KKR के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 

17:07 PM

लखपति बना ये प्लेयर 

CSK टीम ने अंडर-19 के स्टार प्लेयर निशांत सिद्धू को 60 लाख रुपये में खरीदा है. जबकि उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था. 

17:06 PM

अनसोल्ड रहे ये दो प्लेयर्स 

अभिमन्यू ईश्वरन और सौरव कुमार को कई खरीददार नहीं मिला है. ऑक्शन में उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया है. 

17:03 PM

SRH ने इस प्लेयर पर लगाया दांव 
 
युवा ऑलराउंडर समर्थ व्यास को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीद लिया है. 

16:55 PM

विवरांत शर्मा बने करोड़पति 

जम्मू कश्मीर के रहने वाले विवरांत शर्मा आईपीएल 2023 ऑक्शन में करोड़पति बन गए हैं. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

16:54 PM

नहीं बिके प्रियम गर्ग 

अनकैप्ड प्लेयर प्रियम गर्ग को कोई खरीददार नहीं मिला है. 

16:44 PM

CSK टीम में आया ये स्टार प्लेयर

शेख रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. रशीद का बेस प्राइस 20 लाख ही था. रशीद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 

16:43 PM

चेन्नई के हुए बेन स्टोक्स 

चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. 

 

16:41 PM

कैमरून ग्रीन पर बरसा पैसा 

आईपीएल 2023 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मोटी रकम देकर खरीदा है. मुंबई ने उन्हें 17.50 करोड़ में खरीदा है. 

 

16:32 PM

सैम कुरेन ने रचा इतिहास 

सैम कुरेन आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

 

16:31 PM

ये स्टार प्लेयर्स रहे अनसोल्ड 

आईपीएल 2023 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा, मुजीब उर रहमान, तबरेज शम्सी और अकील हुसैन अनसोल्ड रहे हैं. इन प्लेयर्स पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया है. 

16:29 PM

SRH को मिला ये स्टार स्पिनर 

आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. आदिल राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखाया था. उनकी वजह से इंग्लैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही है. 

16:28 PM

क्या बच गया इस प्लेयर का करियर? 

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख के बेस प्राइज पर खरीदते हुए उनके ऊपर एक बार फिर भरोसा जताया है. इशांत इससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. उनके पास अनुभव है, जो दिल्ली टीम के काम आ सकता है. 

16:26 PM

मुंबई ने इस प्लेयर को किया शामिल 

मुंबई इंडियंस ने झाई रिचर्डसन को 1.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. आर्चर, बुमराह के साथ रिचर्डसन की मौजूदगी उनकी टीम के और मजबूत बना रही है.

16:24 PM

जयदेव उनादकट को मिला लखनऊ का साथ 

जयदेव उनादकट को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया है. जयदेव ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. 

16:23 PM

दिल्ली ने इस बल्लेबाज पर लगाया दांव 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीद लिया है

16:20 PM

Nicholas pooran ipl auction 2022: निकोलस पूरन विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. वह पारी की शुरुआत में आक्रामक बैटिंग करते हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. 

 

16:19 PM

नहीं बिके ये प्लेयर्स 

श्रीलंका के कुसल मेंडिस और विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड के टॉम बेंटन को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.

16:18 PM

हेनरिक क्लासेन को SRH ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद को 5.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. वह 1 करोड़ के बेस प्राइज पर उतरे थे.

16:08 PM

निकोलस पूरन पर लगी बड़ी बोली 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलपूरन पर बड़ी बोली लगाई है. पूरन को लखनऊ टीम ने 16 करोड़ रूपये में अपने खेमे में शामिल किया है. 

15:54 PM

लिटन दास को नहीं मिला 

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिटन दास आईपीएल 2023 ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला है. 

15:51 PM

इन 3 प्लेयर्स पर हुई पैसों की बरसात 

सैम कुरेन (इंग्लैंड)- 18.50 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- 17.50 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 2 करोड़)
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 16.25 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)

15:46 PM

CSK में शामिल हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर 

CSK ने इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. पिछले सीजन CSK को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी खली थी. लेकिन अब वह पूरी होती दिखाई दे रही है. CSK टीम ने बेन स्टोक्स के लिए 16.25 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है. 

15:40 PM

मुंबई इंडियंस ने चला तगड़ा दांव 

मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को अपने खेमे में हासिल करने के लिए बड़ा दांव चला है. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लिया है. ग्रीन आईपीएल नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर हैं.

15:36 PM

IPL Most Expensive Player: सैम कुरेन ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. 

15:34 PM

होल्डर के लिए राजस्थान ने लगाई बड़ी बोली 

जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. पिछले सीजन जेसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था. 

15:32 PM

सिकंदर रजा की खुली किस्मत 

सिकंदर रजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था. इसी वजह से उन्हें पंजाब किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीद लिया है. 

15:29 PM

ओडियन स्मिथ को गुजरात ने खरीदा 

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को गुजरात टाइंटस ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया है. 

15:17 PM

सैम कुरेन की हुई चांदी 

आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सैम कुरेन सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. सैम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का खेल दिखाया था और उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड को ट्रॉफी दिलाई थी. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. 

15:16 PM

नहीं बिके शाकिब अल हसन 

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोई खरीददार नहीं मिली है. किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई है. 

15:15 PM

पहले सेट का रहा ये हाल

केन विलियमसन: दो करोड़ (गुजरात टाइटन्स)

हैरी ब्रूक: 13.25 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)

मयंक अग्रवाल: 8.25 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)

अजिंक्य रहाणे: 50 लाख (चेन्नई सुपर किंग्स)

जो रूट: नहीं बिके

रिली रोसो: नहीं बिके

15:10 PM

क्या सनराइजर्स हैदराबाद को मिल गया कप्तान 

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिटेन नहीं किया है. उनके पास कप्तान नहीं है, लेकिन SRH टीम ने मयंक अग्रुवाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं. 

15:08 PM

जो रूट का टूटा दिल 

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट को आईपीएल में इस बार कोई खरीददार नहीं मिला है. वह अनसोल्ड रह गए हैं. उन्होंने 5 साल बाद आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था. अब उनका आईपीएल में खेलने का सपना अधूरा ही रह गया है. 

15:05 PM

Ajinkya Rahane in CSKCSK ने अजिंक्य रहाणे को खरीदा 

चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही अनुभवी प्लेयर्स को खरीदने के लिए जानी जाती है. CSK ने आईपीएल ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रुपये में खरीद लिया है. रहाणे पिछले सीजन केकेआर के लिए खेले थे. लेकिन अपने बल्ले से कमाल का खेल नहीं दिखा पाए थे. अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. ये देखने वाली बात होगी. 

15:01 PM

Mayank Agarwal IPLसनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को खरीदा 

पंजाब किंग्स ने मंयक अग्रवाल को रिटेन नहीं किया था. लेकिन मिनी ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने अपने खेमें में शामिल कर लिया है. इसके लिए SRH ने 8.25 करोड़ रुपये चुकाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास कप्तान नहीं है. ऐसे में वह मयंक अग्रवाल को कप्तान बना सकती है. उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. 

14:56 PM

Harry Brook IPL Auction: हैरी ब्रूक को मिली बड़ी कीमत 

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

 

14:48 PM

Harry Brook IPLहैरी ब्रूक की खुली किस्मत

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए आईपीएल टीमों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली. RCB और राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए तगड़ी बोली लगाई. इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें खरीदने के लिए मैदान में कूद पड़ी. अंत में हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए बाजी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ लगी. SRH ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. 

14:26 PM

Kane Williamson IPL 2023केन विलियमसन की लगी लॉटरी 

आईपीएल 2023 में पहली बोली केन विलियमसन के लिए लगी है. उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में शामिल किया है. गुजरात ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन ने नहीं किया था. 

14:12 PM

कुछ ही देर में शुरू होगा आईपीएल ऑक्शन

आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. यहां खेलने का सपना हर प्लेयर्स का होता है. आईपीएल में खेलकर कई क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. 

14:09 PM

सभी टीमों ने कर है तैयारी 

आईपीएल 2023 ऑक्शन के लिए सभी आईपीएल टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है. फैंस इसके लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. सभी टीमें ऑलराउंडर्स खरीदने पर ज्यादा देख सकती हैं. 

 

12:49 PM
12:49 PM

IPL Auction 2023 Live Updates: पूरी सीजन खेलेंगे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून से एशेज सीरीज खेली जानी है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों के मन में ये सवाल था कि ये खिलाड़ी पूरे सीजन का हिस्सा बनेंगे या नहीं. बीसीसीआई ने इस पर अपडेट देते हुए बताया है कि इन दोनों देशों के खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये सभी फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 21 और इंग्लैंड के 27 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, इनमें कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. 

11:26 AM

बीच सीजन अपने देश लौटेंगे ये खिलाड़ी 

बीसीसीआई ने मेल के जरिए सभी टीमों को ये अपडेट दिया है कि बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी बीच सीजन अपने देश लौट जाएंगे. आयरलैंड सीरीज के लिए चुने गए बांग्लादेशी खिलाड़ी 8 अप्रैल से 1 मई तक ही उपलब्ध रहेंगे. वहीं, श्रीलंकाई खिलाड़ी 8 अप्रैल से आईपीएल में हिस्सा लेंगे. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी सीजन की शुरुआत से ही उपलब्ध रहने वाले हैं.

11:26 AM

IPL Auction Streaming Platform: आईपीएल ऑक्शन की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

आईपीएल 2023 ऑक्शन की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर देख सकते हैं. 

10:45 AM

IPL Auction Players List: ऑक्शन में इन देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन भारत के सबसे ज्यादा 273 खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं. भारत के अलावा 12 अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 27 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका (22), वेस्टइंडीज (20), ऑस्ट्रेलिया (21), न्यूजीलैंड (10), श्रीलंका (10), अफगानिस्तान (8) आयरलैंड (4), नीदरलैंड (1), बांग्लादेश (4), जिम्बाब्वे (2) और  नामीबिया (2) के खिलाड़ी भी शामिल थे. ऑक्शन में 10 टीमों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही बाकी हैं, ऐसे में अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट इस ऑक्शन में काफी बड़ी रहने वाली है. 

10:35 AM

Sunrisers Hyderabad Team: हैदराबाद के रिटेन किए गए खिलाड़ी

राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, एडेन मार्करम, मार्को यानेसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक. 

09:56 AM

IPL Auction 2023 Live: राजस्थान रॉयल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा.

09:51 AM

IPL Auction 2023 Broadcast Channel: आईपीएल ऑक्शन 2023 को टीवी पर कहां देखें?

आईपीएल 2023 के ऑक्शन का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

09:50 AM

IPL KKR Retained Players 2023: कोलकाता नाइटराइडर्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह.

09:39 AM

What Time is IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन 2023 की तारीख और समय

आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन आज (23 दिसंबर) कोच्चि में होगा. ऑक्शन की लाइव कवरेज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी.

09:36 AM

Punjab Kings Retained Playersपंजाब किंग्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़.

09:20 AM

RCB Retained Players: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिटेन किए गए खिलाड़ी

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप.

09:14 AM
09:01 AM

IPL 2023 Retained Players List Delhi Capitalsदिल्ली कैपिटल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल. 

09:00 AM

लखनऊ सुपरजॉयंट्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

08:41 AM

चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी 

एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉन्वे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, , दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा.

08:26 AM

गुजरात टाइटंस के रिटेन किए गए खिलाड़ी 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद

08:24 AM

मुंबई इंडियंस के रिटेन किए गए खिलाड़ी 

रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली.

07:54 AM

आईपीएल नीलामी के इतिहास में अबतक के महंगे खिलाड़ी

16.25 करोड़ - क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स - 2021)

16 करोड़ - युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स - 2015)

15.25 करोड़ - ईशान किशन (मुंबई इंडियंस - 2022)

15.5 करोड़ - पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स - 2020)

15 करोड़ - काइल जैमीसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 2021)

14.5 करोड़ - बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स - 2017)

14.25 करोड़ - ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 2021) 

14 करोड़ - युवराज सिंह (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 2014)

07:47 AM

कहां देख सकते हैं आईपीएल 2023 ऑक्शन?

आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग वायकॉम 18 के ऐप वूट पर होगी. इससे जुड़ी हर अपडेट आप Zeenews.com/Hindi पर भी पढ़ सकते हैं. 

07:45 AM

इतने भारतीय खिलाड़ी हैं शामिल 

आईपीएल 2023 के ऑक्शन पूल में इस बार 405 खिलाड़ी हैं. इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं वहीं 132 विदेशी खिलाड़ी भी हैं. टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा चार सहयोगी देश भी शामिल हैं. इसमें 119 कैप्ड खिलाड़ी, 282 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोशिएट देशों के 4 खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में कुल 87 जगह के लिए बोली लगाई जाएगी, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं.

07:43 AM

कहां होगा आईपीएल 2023 का ऑक्शन?

आईपीएल 2023 का ऑक्शन कोच्चि में होने वाला है, जो दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. 

07:43 AM

405 खिलाड़ियों पर लगनी है बोली 

IPL 2023 Auction में 405 प्लेयर्स पर बोली लगनी है. आईपीएल 2023 के लिए नीलामी केरल के कोच्चि में होनी है. जहां सभी 10 फेंचाइजी के मालिक और अधिकारी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. हर किसी कि कोशिश होगी कि वो एक बेहतरीन आईपीएल टीम तैयार करें.

Trending news