IND vs AUS 3rd Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया का स्कोर स्टंप तक 51/4 रहा.
Trending Photos
IND vs AUS 3rd Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया का स्कोर स्टंप तक 51/4 रहा. केएल राहुल 33 और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बगैर नाबाद हैं. भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में 394 रन पीछे है. ऋषभ पंत 9, यशस्वी जायसवाल 4, विराट कोहली 3 और शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले मैच के दूसरे दिन विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 152 और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली. आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. उस्मान ख्वाजा 21, कप्तान पैट कमिंस 20, मिचेल स्टार्क 18, मार्नस लाबुशेन 12, नाथन मैकस्वीनी 9, मिचेल मार्श 5 और नाथन लियोन 2 रन बनाकर आउट हुए.
मैच के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया. दोनों के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.