IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में तीसरे दिन बारिश ने मजा किया किरकिरा, भारत का टॉप ऑर्डर भी ढहा
Advertisement
trendingNow12560018

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में तीसरे दिन बारिश ने मजा किया किरकिरा, भारत का टॉप ऑर्डर भी ढहा

IND vs AUS 3rd Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया का स्कोर स्टंप तक 51/4 रहा.

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में तीसरे दिन बारिश ने मजा किया किरकिरा, भारत का टॉप ऑर्डर भी ढहा
LIVE Blog

IND vs AUS 3rd Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया का स्कोर स्टंप तक 51/4 रहा. केएल राहुल 33 और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बगैर नाबाद हैं. भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में 394 रन पीछे है. ऋषभ पंत 9, यशस्वी जायसवाल 4, विराट कोहली 3 और शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हुए.

 

इससे पहले मैच के दूसरे दिन विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 152 और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली. आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. उस्मान ख्वाजा 21, कप्तान पैट कमिंस 20, मिचेल स्टार्क 18, मार्नस लाबुशेन 12, नाथन मैकस्वीनी 9, मिचेल मार्श 5 और नाथन लियोन 2 रन बनाकर आउट हुए.

मैच के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया. दोनों के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

16 December 2024
13:19 PM

IND vs AUS 3rd Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप के समय टीम इंडिया का स्कोर 51/4 है. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बगैर नाबाद रहे. तीसरे दिन दिन भर बारिश की आंखमिचौली देखने को मिली. इस कारण दिन का खेल पूरा नहीं हो पाया. अब भारतीय टीम पहली पारी में 394 रन पीछे है.

 

12:37 PM

IND vs AUS 3rd Test Live: ब्रिस्बेन में खेल फिर शुरू

ब्रिस्बेन में बारिश के कारण लंबे समय तक खेल रोके जाने के बाद अब फैंस के लिए खुशखबरी आई है. बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 49 रन है. केएल राहुल 31 रन बनाकर नाबाद हैं. रोहित शर्मा को अभी अपना खाता खोलना है.

11:19 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश नहीं रुकी

ब्रिस्बेन में अब तक बारिश नहीं रुकी है. लगातार बारिश के कारण मुकाबला फिर शुरू नहीं हो पाया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक पहली पारी में चार विकेट पर 48 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिससे भारत अब भी 397 रन पीछे है. चाय के समय लोकेश राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए.

10:45 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश ने फिर डाला खलल

ब्रिस्बेन टेस्ट में फिर से बारिश आ गई है. दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर्स मैदान से बाहर चले गए हैं. खेल रुकने के समय टीम इंडिया ने 14.1 ओवर में 4 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 30 रन बनाकर नाबाद हैं. रोहित शर्मा को अभी अपना खाता खोलना है. अंपायरों ने लगातार बारिश को देखते हुए चायकाल का ऐलान कर दिया है.

 

10:07 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: भारत को लगा चौथा झटका

भारतीय टीम को चौथा झटका पैट कमिंस ने दे दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट कर दिया. पंत ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा दिया. वह 12 गेंद पर 9 रन ही बना सके. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 44 रन है. केएल राहुल 26 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर आए हैं.

09:45 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश ने फिर डाला खलल

ब्रिस्बेन में बारिश की आंखमिचौली जारी है. एक बार फिर से बारिश के कारण खेल रुक गया है. खेल रुके जाने के समय भारत का स्कोर 3 विकरेट पर 39 रन है. केएल राहुल 21 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर नाबाद हैं.

09:21 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: फिर से शुरू हुआ खेल

बारिश रुकने के बाद ब्रिस्बेन में फिर से खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन है. केएल राहुल 16 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों से टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के आउट होने के बाद पंत और राहुल पर सबकी नजर है.

08:52 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश ने फिर डाला खलल

ब्रिस्बेन में बारिश की आंखमिचौली जारी है. लंच के बाद कुछ ओवरों के बाद ही बारिश आ गई और खेल को फिलहाल रोक दिया गया है. मैदान में कवर्स हैं और खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हैं. इससे पहले भी आज कई बार बारिश ने खेल में बाधा पहुंचाई है. खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन है. केएल राहुल 14 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

08:34 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: लंच के बाद खेल शुरू

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. केएल राहुल का साथ देने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 26 रन है. केएल राहुल 14 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रीज पर है. दोनों के ऊपर एक बड़ी साझेदारी करने की जिम्मेदारी है. अगर एक और विकेट गिरता है तो टीम इंडिया भारी दबाव में आ जाएगी.

08:01 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: लंच तक भारत का स्कोर 22/3

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में तीन विकेट पर 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिससे भारत अब भी 423 रन पीछे है. लंच के समय लोकेश राहुल 13 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट चटकाया.

07:41 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: विराट कोहली भी पवेलियन लौटे

भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका जोश हेजलवुड ने दिया. उन्होंने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया. कोहली 16 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद बारिश आ गई. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 22 रन है. केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

07:34 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: कोहली और राहुल पर जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया दबाव में है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के झटकों ने भारतीय टीम को हिला दिया है. अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल पर सारा दारोमदार है. दोनों से फैंस को बड़ी पारियों की उम्मीद है. भारत ने 2 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 12 और विराट 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

07:18 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: शुभमन गिल भी फेल

यशस्वी जायसवाल के बाद भारत को एक और झटका लगा है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी आउट हो गए. गिल 3 गेंद पर 1 रन बनाकर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. भारत ने 2 विकेट पर 7 रन बनाए हैं. विराट कोहली के साथ केएल राहुल क्रीज पर हैं.

07:05 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: भारत को लगा पहला झटका

बारिश खत्म होने के बाद खेल शुरू हुआ और टीम को पहला झटका लग गया. यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया. यशस्वी ने पहली गेंद पर चौका लगाया और दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 1 विकेट पर 5 रन है. शुभमन गिल के साथ केएल राहुल क्रीज पर हैं.

06:49 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: ब्रिस्बेन में फिर बारिश

बारिश ने फिर से खेल में खलल डाल दिया है. बूंदाबांदी के कारण भारतीय टीम की पहली पारी अब तक शुरू नहीं हो पाई है. ओपनर यशस्वी जायसवाल बल्ला लेकर घूमते हुए नजर आए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी वॉर्म-अप करते देखे गए. कंगारू टीम पहली पारी में 445 रन पर सिमट गई थी.

06:41 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटी

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई है. मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया ने बाकी बचे 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. कंगारू टीम के लिए पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 152, स्टीव स्मिथ ने 101 और एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके.

 

06:22 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश रुकी, खेल शुरू

ब्रिस्बेन में बारिश रुक गई है. खेल फिर से शुरू हो गया है. एलेक्स कैरी के साथ नाथन लियोन क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को नौवीं सफलता की तलाश है. रवींद्र जडेजा और आकाश दीप दोनों छोर से बॉलिंग कर रहे हैं. दोनों को अब तक एक भी सफलता नहीं मिली है.

06:09 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश के खेल रुका

ब्रिस्बेन में बारिश ने एक बार फिर से खेल में डाला है. तीसरे दिन के खेल को फिलहाल रोक दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 435 रन बना लिए हैं. खेल रोके जाने के समय एलेक्स कैरी 64 रन बनाकर नाबाद हैं. नाथन लियोन को अभी अपना खाता खोलना है.

06:02 AM

IND vs AUS 3rd Test Live: बुमराह को छठी सफलता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुराह ने फिर अपना जलवा दिखाया. उन्होंने दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को आउट कर दिया. स्टार्क 30 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच लिया.

Trending news