CSK vs MI: रोहित के शतक पर भारी चेन्नई के धुरंधरों की पारी, धोनी के बाद पथिराना का कहर, वानखेड़े में CSK की जीत
Advertisement
trendingNow12204106

CSK vs MI: रोहित के शतक पर भारी चेन्नई के धुरंधरों की पारी, धोनी के बाद पथिराना का कहर, वानखेड़े में CSK की जीत

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने भले ही शतक लगाया, लेकिन वह टीम को जीत तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हुए.

CSK vs MI: रोहित के शतक पर भारी चेन्नई के धुरंधरों की पारी, धोनी के बाद पथिराना का कहर, वानखेड़े में CSK की जीत
LIVE Blog

MI vs CSK Match Highlights: आईपीएल 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. मुंबई ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते  हुए मुंबई के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 186 रन ही बना सके. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन), शिवम दुबे ( नाबाद 66 रन) और अंत में धोनी के छक्कों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. आखिरी ओवर में धोनी के लगातार तीन छक्कों ने फैंस को गदगद कर दिया. उन्होंने हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 4 गेंदों का सामना किया कर 500 की स्ट्राइक रेट से 20 रन कूटे.

मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल को 1-1 विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को भले ही कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए. आकाश मधवाल, मोहम्मद नबी और रोमारियो शेफर्ड को कोई विकेट नहीं मिला.

रोहित शर्मा का शतक बेकार

मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने रोहित शर्मा के बल्ले से नाबाद शतकीय पारी जरूर देखने को मिली, लेकिन बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने की वजह से वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके. रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन बनाने में कामयाब नहीं हो सका. चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन दिए. वहीं, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया.

14 April 2024
23:38 PM

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज कर ली है. रोहित शर्मा की 105 रन की नाबाद पारी भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी. मुंबई की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 186 रन ही बना सकी.

23:13 PM

CSK vs MI Live Score: रोमारियो आउट

मुंबई को पथिराना ने छठा झटका दिया है. रोमारियो शेफर्ड 1 रन बनाकर चलते बने. 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 160/6 है. मुंबई को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 47 रन की दरकार है. रोहित शर्मा 88 रन बनाकर अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

23:08 PM

CSK vs MI Live Score: मुंबई की आधी टीम लौटी पवेलियन

मुंबई इंडियंस की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. टिम डेविड भी लगातार दो छक्के लगाकर आउट हो गए. उन्होंने 13 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 53 रन की दरकार है. रोहित शर्मा (83 रन) और रोमारियो शेफर्ड (1 रन) क्रीज पर हैं.

22:50 PM

CSK vs MI Live Score: पथिराना ने लिया विकेट

14वें ओवर में मथीशा पथिराना ने तिलक वर्मा को आउट कर दिया. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल रहे.

22:32 PM

CSK vs MI Live Score: 100 पार मुंबई का स्कोर

मुंबई इंडियंस ने 11वें ओवर में 100 रन का स्कोर पारी कर लिया। रोहित शर्मा और तिलक वर्मा चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं. 11 ओवर के बाद रोहित 66 रन और तिलक 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

22:17 PM

CSK vs MI Live Score: मुंबई को दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरा झटका लगा है. ईशान किशन के लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. मुस्तफिजुर रहमान ने सूर्या को आउट करने के लिए बाउंड्री पर शानदार कैच लपका.

22:13 PM

CSK vs MI Live Score: ईशान किशन आउट

अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. 8वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे. किशन को मथीशा पथिराना ने अपने शिकार बनाया. किशन ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए.

21:48 PM

CSK vs MI Live Score: 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर

मुंबई इंडियंस ने दो ओवर के बाद 13 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. रोहित शर्मा 12 रन और ईशान किशन 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

21:41 PM

CSK vs MI Live Score: मुंबई की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई इंडियंस की बैटिंग शुरू हो चुकी है. 207 रन का टारगेट चेज करने मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन उतरे हैं. चेन्नई के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे कर रहे हैं.

21:29 PM

CSK vs MI Live Score: आखिरी ओवर में माही की मार

पारी के आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने समां बांधते हुए लगातार तीन छक्कों से फैंस को गदगद कर दिया. धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों में 500 के स्ट्राइक रेट से 20 रन ठोक दिए, जिसमें तीन लगातार छक्के भी शामिल रहे. उनके इस कैमियो के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य दिया.

21:13 PM

CSK vs MI Live Score: 19 ओवर के बाद CSK का स्कोर

19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का 180/3 स्कोर है. शिवम दुबे 66 रन और डेरिल मिचेल 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर किसे देते हैं.

20:53 PM

CSK vs MI Live Score: शिवम दुबे आउट

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई है. घातक बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ 69 रन बनाकर कैच आउट हुए. ऋतुराज की इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

20:51 PM

CSK vs MI Live Score: 15 ओवर के बाद CSK का स्कोर

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 149/2 है. शिवम दुबे (49 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 17 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने विकेट चटकाया है. चेन्नई को अजिंक्य रहाणे (5 रन) और रचिन रवींद्र (21 रन) के रूप में झटके लगे हैं. 

20:44 PM

CSK vs MI Live Score: 14 ओवर के बाद CSK का स्कोर

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 132/2 है. शिवम दुबे (43 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (58 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 22 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने विकेट चटकाया है. चेन्नई को अजिंक्य रहाणे (5 रन) और रचिन रवींद्र (21 रन) के रूप में झटके लगे हैं.

20:41 PM

MI vs CSK Live Score: ऋतुराज का अर्धशतक पूरा

13वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने छक्के के साथ यह फिफ्टी पूरी की. 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 110/2 है. शिवम दुबे (27 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 8 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने विकेट चटकाया है. चेन्नई को अजिंक्य रहाणे (5 रन) और रचिन रवींद्र (21 रन) के रूप में झटके लगे हैं.

20:34 PM

CSK vs MI Live Score: 12 ओवर के बाद CSK का स्कोर

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 102/2 है. शिवम दुबे (27 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (46 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 10 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने विकेट चटकाया है. चेन्नई को अजिंक्य रहाणे (5 रन) और रचिन रवींद्र (21 रन) के रूप में झटके लगे हैं.

20:28 PM

CSK vs MI Live Score: 11 ओवर के बाद CSK का स्कोर

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 92/2 है. शिवम दुबे (26 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (37 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 12 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने विकेट चटकाया है. चेन्नई को अजिंक्य रहाणे (5 रन) और रचिन रवींद्र (21 रन) के रूप में झटके लगे हैं.

20:21 PM

CSK vs MI Live Score: 9 ओवर के बाद CSK का स्कोर

9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 65/2 है. शिवम दुबे (2 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (34 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 4 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने विकेट चटकाया है. चेन्नई का अजिंक्य रहाणे (5 रन) और रचिन रवींद्र (21 रन) के रूप में झटके लगे हैं.

20:16 PM

CSK vs MI Live Score: श्रेयस गोपाल ने चटकाया विकेट

8वें ओवर में मुंबई के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया है. ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस ने रचिन रवींद्र को चलता किया. रचिन 21 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. 8 ओवर के बाद CSK का स्कोर 61/2 है. शिवम दुबे (1 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:07 PM

CSK vs MI Live Score: 7 ओवर के बाद CSK का स्कोर

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52/1 है. रचिन रवींद्र 14 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 4 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने एकमात्र सफलता हासिल की है. चेन्नई का अजिंक्य रहाणे (5 रन) के रूप में एक विकेट गिरा है.

20:04 PM

CSK vs MI Live Score: 6 ओवर के बाद CSK का स्कोर

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 48/1 है. रचिन रवींद्र 12 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 10 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने एकमात्र सफलता हासिल की है. चेन्नई का अजिंक्य रहाणे (5 रन) के रूप में एक विकेट गिरा है.

19:56 PM

CSK vs MI Live Score: 5 ओवर के बाद CSK का स्कोर

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 38/1 है. रचिन रवींद्र 7 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 14 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने एकमात्र सफलता हासिल की है. चेन्नई का अजिंक्य रहाणे (5 रन) के रूप में एक विकेट गिरा है.

19:51 PM

CSK vs MI Live Score: 4 ओवर के बाद CSK का स्कोर

4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 24/1 है. रचिन रवींद्र 7 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 6 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने एकमात्र सफलता हासिल की है. चेन्नई का अजिंक्य रहाणे (5 रन) के रूप में एक विकेट गिरा है.

19:46 PM

CSK vs MI Live Score: 3 ओवर के बाद CSK का स्कोर

3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18/1 है. रचिन रवींद्र 3 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 9 रन बने. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने एकमात्र सफलता हासिल की है.

19:41 PM

CSK vs MI Live Score: चेन्नई को पहला झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे। रहाणे ने 5 रन बनाए. मुंबई के गेराल्ड कोएत्जी ने यह विकेट लिया. 2 ओवर के बाद CSK का स्कोर 9/1 है. रचिन (2 रन) का साथ देनेऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) आए हैं. 

19:35 PM

CSK vs MI Live Score: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ओपनिंग करने अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र उतरे हैं. 1 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6/0 है. रहाणे 5 रन और रवींद्र 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई को अभी कोई सफलता नहीं मिली है.

19:19 PM

CSK vs MI Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल.

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजूर रहमान.

19:10 PM

TATA IPL 2024 Live: हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हार्दिक ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स में एक बदलाव हुआ है. ऋतुराज ने बताया कि महीश तीक्ष्णा की जगह तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना टीम में आए हैं.

18:31 PM

MI vs CSK Live: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमें आईपीएल में 37वीं बार आमने-सामने हैं. पिछले 36 मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि चेन्नई को 16 मैचों में जीत मिली है. आखिरी बार हुए मैच में चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई को 6 विकेट से हराया था. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े देखें तो अब तक 11 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें मुंबई ने 7 बार चेन्नई को रौंदा है. मुंबई के गढ़ में चेन्नई की टीम सिर्फ 4 बार ही जीत सकी है. हालांकि, आखिरी बार इस मैदान पर चेन्नई ने 7 विकेट से मुंबई को पटखनी दी थी.

18:30 PM

MI vs CSK Live: मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई, पीयूष चावला, क्वेना मफाका, शम्स मुलानी, ल्यूक वुड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज.

18:29 PM

MI vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मोइन अली, शेख रशीद, निशांत सिंधु , मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, मथीशा पथिराना, अरवेल्ली अवनीश.

Trending news