Watch: 'कौन लिख रहा है ये..' केएल राहुल ने IPL शूट में खोया आपा, गुस्से में पटक दी स्क्रिप्ट
Advertisement
trendingNow12126418

Watch: 'कौन लिख रहा है ये..' केएल राहुल ने IPL शूट में खोया आपा, गुस्से में पटक दी स्क्रिप्ट

IPL 2024: आईपीएल 2024 का खुमार भारत में छा चुका है. बीसीसीआई ने 17वें सीजन के लिए पूरा शेड्यूल फैंस के सामने पेश कर दिया है. लेकिन मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के बीच भारतीय प्लेयर्स आईपीएल शूट से परेशान नजर आ रहे हैं. केएल राहुल का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे स्क्रिप्ट देखकर भड़कते नजर आ रहे हैं. 

 

KL Rahul (Screengrab)

KL Rahul Viral Video: आईपीएल 2024 का खुमार भारत में छा चुका है. 22 फरवरी को बीसीसीआई ने 17वें सीजन का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. लेकिन इन तैयारियों के बीच भारतीय प्लेयर्स परेशान नजर आ रहे हैं. आईपीएल शूट पर पहले हार्दिक पंड्या की वीडियो वायरल हुई, जिसमें वे अपनी डाइट को लेकर भड़कते नजर आए थे. वहीं, अब स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुका है. वीडियो में राहुल स्क्रिप्ट को लेकर गुस्से में दिखे. 

स्क्रिप्ट को लेकर क्या बोले राहुल?

केएल राहुल आईपीएल शूट में स्क्रिप्ट देख कर्मचारी पर नाराज हुए. उन्होंने कहा, 'इतना सब मैं कैसे याद करूंगा भाई. रट्टा मारना आता तो पढ़ाई थोड़ा सीरियस कर लेता मैं, मजाक है क्या ये सब. मैच डे प्रोमो इंग्लिश, मैच डे प्रोमो हिंदी, मैच डे प्रोमो कन्नड़. मैं मैनेज करूंगा तो कुछ भी करवाओगे तुम लोग. तीन बार एक ही चीज बोल रहा हूं, पब्लिक बोर हो जाएगी, नहीं देखना चाहते ये सब. कैसे सवाल हैं, कौन लिख रहा है ये सब. स्टार स्पोर्ट्स टॉक शो नहीं चल रहा है आईपीएल है. कौन डायरेक्टर है, किसने लिखा है ये?' राहुल के गुस्से के बाद कर्मचारी ने कहा, 'सर, आप यह भूल जाईए, हम आपको दूसरी स्क्रिप्ट देंगे.' राहुल ने अंत में कहा, 'टाइम वेस्ट.'

हार्दिक पंड्या भी हुए थे परेशान

राहुल से पहले हार्दिक पंड्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे अपनी डाइट को लेकर गुस्से से भरे नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा था, 'ये क्या है, भाई जलेबी कैसे खाउंगा. ये क्या है ढोकला, भाई फिटनेस करना होता है. ये कैसे करूंगा, ये कौन भेजा है. मेरे शेफ कहां हैं, भाई कैसे मैनेज करूंगा क्या है ये? डायरेक्टर साहब को बोलो ये सब नहीं चलेगा. मेरा स्टेमिना बिगड़ जाएगा.'

आईपीएल 2024 का कार्यक्रम हुआ जारी

आईपीएल 2024 के लिए पूरा कार्यक्रम जारी हो चुका है. पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. पिछले सीजन में सीएसके ने फाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई ने कुल 5 बार खिताबी जीत दर्ज की हैं. 

Trending news