World Cup: वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, यकीन नहीं कर पा रहे फैंस!
Advertisement
trendingNow11882354

World Cup: वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, यकीन नहीं कर पा रहे फैंस!

World Cup : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिला जिसके बाद अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है.

World Cup: वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, यकीन नहीं कर पा रहे फैंस!

World Cup Squad, Jason Roy : भारत की मेजबानी में अगले महीने 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है. एक धाकड़ खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिला जिसके बाद अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है.

संन्यास के करीब पहुंचा ये दिग्गज

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का ऑफर ठुकरा दिया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि वह वनडे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. चोट से उबर रहे रॉय को हाल ही में इंग्लैंड की वनडे विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद हैरी ब्रूक (Harry Brook) को मौका मिला.

वर्ल्ड कप जिताने में भूमिका

जेसन रॉय ने 2015 विश्व कप से बाहर होने के बाद 2019 में टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. अपनी कई विस्फोटक पारियों के लिए मशहूर ये ओपनर वैसे भी 2023 वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए तैयार था. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड सीरीज से दूर होना शायद उन्हें अपने संन्यास के फैसले के और करीब ले आया होगा.

सेलेक्टर ने दिया ये बयान

इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जेसन रॉय के फैसले के बारे में बात की और कहा कि बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने कहा कि जेसन रॉय को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कॉल-अप की उम्मीद नहीं थी. राइट ने कहा, 'उन्हें (जेसन) आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी. फिर यह खबर मिली कि वह विश्व कप में नहीं खेल पाएगा, यह एक बड़ा झटका था. हमने जेसन को यह स्पष्ट कर दिया है कि हम उन्हें टॉप ऑर्डर में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में उस स्थिति के लिए नहीं आंकेंगे, चाहे वह आयरलैंड के खिलाफ खेलें या नहीं.'

बेहद शानदार है करियर

जेसन रॉय ने अभी तक अपने करियर में 116 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के अलावा 5 टेस्ट मैचों में भी हिस्सा लिया है. रॉय ने वनडे में 12 शतक और 21 अर्धशतकों की मदद से 4271 रन बनाए हैं. उनका इस फॉर्मेट में ओवरऑल स्ट्राइक रेट 105.53 और एवरेज 39.91 का है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1522 रन जोड़े हैं. 

Trending news