Shahbaz Nadeem: 1 महीने के अंदर भारतीय टीम के तीसरे प्लेयर ने लिया संन्यास, विराट की कप्तानी में किया था डेब्यू
Advertisement
trendingNow12142537

Shahbaz Nadeem: 1 महीने के अंदर भारतीय टीम के तीसरे प्लेयर ने लिया संन्यास, विराट की कप्तानी में किया था डेब्यू

1 महीने के अंदर भारतीय टीम के तीसरे खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. सौरभ तिवारी और वरुण आरोन के बाद अब स्पिनर शाहबाज नदीम ने संन्यास की घोषणा कर दी है.

 

Shahbaz Nadeen and Virat (Shahbaz X)

Shahbaz Nadeem Retirement: टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. भारी प्रतिस्पर्धा के बीच कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है तो कई सपने से दूर रह जाते हैं. पिछले 1 महीने के अंदर भारत के तीसरे खिलाड़ी ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. फरवरी के महीने में वरुण आरोन और सौरभ तिवारी ने अपने करियर पर विराम लगा दिया था. अब स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है.

विराट कोहली की कप्तानी में हुआ था डेब्यू

शाहबाज नदीम ने अपना टेस्ट डेब्यू विराट कोहली की कप्तानी में किया था. साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद 2 साल तक उनकी टीम में वापसी नहीं हुई. साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला, लेकिन इसमें भी उनके खाते 4 विकेट ही आए. लंबे समय के इंतजार के बाद भी टीम में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने अब घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 

मैं काफी पहले से विचार कर रहा था- शाहबाज नदीम

शाहबाज नदीम ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत में कहा, 'मैं काफी पहले से अपने संन्यास को लेकर सोच रहा था और अब मैंने यह फैसला लिया है कि मैं तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. मुझे हमेशा से ऐसा लगता है कि जब आपके पास कोई मोटिवेशन हो तो आप अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं. हालांकि अब मुझे जब पता है कि भारतीय टीम में मुझे मौका नहीं मिल सकता तो यह बेहतर है कि मैं युवा क्रिकेटरों को मौका दूं. साथ ही मैं अब दुनिया की टी20 लीग में खेलने का भी मन बना रहा हूं.'

घरेलू क्रिकेट में झटके 500 विकेट

शाहबाज नदीम ने 34 साल की उम्र में यह फैसला किया है. भले ही इंटरनेशनल टीम में उन्हें मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. नदीम के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 146 मैच में 542 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने कुल 28 बार पारी में पंजा खोला है जबकि 7 बार उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए हैं.

Trending news