Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप के लिए तय हो गई भारतीय टीम? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
Advertisement

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप के लिए तय हो गई भारतीय टीम? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

T20 World Cup-2024 : भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में खेलते हुए टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. अब इस फॉर्मेट में भारत के पास कोई सीरीज नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बीच टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर बात की.

रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप टीम पर की बात

Indian Team for T20 World Cup 2024 : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में खेलते हुए टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब इस फॉर्मेट में भारत के पास टी20 विश्व कप से पहले कोई सीरीज नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बीच टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर बात की.

रोहित-विराट की 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम अभी तक तय नहीं है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि उन्हें 10 खिलाड़ी पता हैं जो उस टीम का हिस्सा होंगे. वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज इस फॉर्मेट में भारत की आखिरी श्रृंखला थी. इसके जरिये रोहित और विराट कोहली 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में लौटे. शिवम दुबे, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

'8-10 खिलाड़ी तो पक्के हैं...'

रोहित ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा कि कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में शायद जगह ना बना सकें लेकिन पेशेवर खेल में ऐसा होता है. उन्होंने कहा, ‘जब हम वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे थे, तब हमने टी20 में कई लड़कों को आजमाया. वे अच्छा भी खेले लेकिन टीम की घोषणा हुई तो कुछ बाहर रह गए. उनके लिए ये निराशाजनक था लेकिन हमारा काम टीम के सामने हर चीज स्पष्ट रखना है. 25-30 खिलाड़ियों के पूल में सभी को पता है कि उनसे क्या अपेक्षा है. हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तय नहीं की है लेकिन दिमाग में तो पता है कि 8-10 खिलाड़ी कौन होंगे, जो चुने जाएंगे.’

पिच पर भी बोले रोहित

ज्यादातर मैच वेस्टइंडीज में होंगे, जहां पिच धीमी हैं. रोहित ने कहा, ‘वेस्टइंडीज में धीमी पिचें हैं तो उसके अनुसार टीम चुननी होगी. राहुल भाई और मैंने टीम में स्पष्टता रखी है. कप्तानी से मैने सीखा है कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते. आपको टीम की जरूरत पर फोकस करना होगा.’

टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 5वां शतक

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में रोहित खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने 121 रनों की नाबाद पारी खेली. रोहित ने इस तरह रिकॉर्ड पांचवां टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा. उन्होंने कहा, ‘में नेट्स पर काफी मेहनत कर रहा था. आपको गेंदबाजों को दबाव में लाने के लिए कुछ शॉट खेलने पड़ते हैं. गेंद जब स्पिन लेती है और आप सीधा नहीं खेल सकते तो कुछ नया करना पड़ता है. मैंने रिवर्स स्वीप की काफी प्रैक्टिस की है और टेस्ट में भी ये शॉट लगाया है.'

Trending news