IND vs PAK: अगले 9 साल भारत और पाकिस्तान में होंगे ये बड़े ICC इवेंट्स, BCCI-PCB विवाद से हो सकता है तगड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow11402436

IND vs PAK: अगले 9 साल भारत और पाकिस्तान में होंगे ये बड़े ICC इवेंट्स, BCCI-PCB विवाद से हो सकता है तगड़ा नुकसान

ICC Events: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि इसका असर भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप पर भी पड़ सकता है और पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा करने से पीछे हट सकती है. 

IND vs PAK: अगले 9 साल भारत और पाकिस्तान में होंगे ये बड़े ICC इवेंट्स, BCCI-PCB विवाद से हो सकता है तगड़ा नुकसान

BCCI vs PCB: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच मौजूदा तनाव ने अगले 9 साल तक इन दोनों ही देशों में होने वाले आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स को खटाई में डाल दिया है. बता दें कि मंगलवार को ही BCCI के सचिव जय शाह ने बयान दिया था कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाएगी और वह सिर्फ न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलने के लिए विचार करेगी.

अगले 9 साल भारत और पाकिस्तान में होंगे ये बड़े ICC इवेंट्स

BCCI के सचिव जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि इसका असर भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप पर भी पड़ सकता है और पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा करने से पीछे हट सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ये भी धमकी दी है कि साल 2023 से लेकर साल 2031 तक होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स पर इसका असर पड़ सकता है.

BCCI-PCB विवाद से हो सकता है तगड़ा नुकसान

क्रिकेट के लिहाज से ये बहुत बुरी खबर है, क्योंकि साल 2023 से लेकर साल 2031 तक भारत और पाकिस्तान की धरती पर आईसीसी के 5 बड़े टूर्नामेंट्स खेले जाएंगे. जिसमें 2023 वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट्स शामिल हैं.

अगले 9 साल तक भारत और पाकिस्तान में होंगे ये बड़े ICC इवेंट्स

2023 वर्ल्ड कप - भारत
2025 चैंपियंस ट्रॉफी - पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप - भारत और श्रीलंका
2029 चैंपियंस ट्रॉफी - भारत
2031 वर्ल्ड कप - भारत और बांग्लादेश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उगला जहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा, 'इस तरह के बयानों के प्रभाव में एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को बांटने की क्षमता है और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा और 2024-2031 चक्र में भारत में भविष्य के आईसीसी आयोजनों को प्रभावित कर सकता है.'

(With IANS Inputs)

Trending news