India vs Ireland: आयरलैंड के लिए काल बनेंगे ये 2 घातक बॉलर्स! हार्दिक पांड्या को इन पर है पूरा भरोसा
Advertisement
trendingNow11233618

India vs Ireland: आयरलैंड के लिए काल बनेंगे ये 2 घातक बॉलर्स! हार्दिक पांड्या को इन पर है पूरा भरोसा

India vs Ireland: भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया में दो ऐसे मैच विनर्स शामिल हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. 

bcci.tv

India vs Ireland: भारतीय टीम को आयरलैंड सीरीज में दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. वहीं, भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. टीम इंडिया में दो ऐसे गेंदबाज शामिल हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 

कातिलाना गेंदबाजी में माहिर है ये प्लेयर 

पिछले कुछ समय हर्षल पटेल टीम इंडिया की अहम कड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की थी. उनके पास किसी भी वह कला है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. हर्षल पटेल ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. 

आईपीएल में फेंकी सबसे तेज गेंद 

उमरान मलिक आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ लिए 5 विकेट भी शामिल हैं. उनके खतरनाक खेल की वजह से उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड मिला. उमरान आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं. उमरान की लाइन लेंथ बहुत ही सटीक है, जो विरोधी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. स्पीड उनकी सबसे बड़ी ताकत है. 

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Trending news