IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के पहले दिन बना महारिकॉर्ड, एडिलेड के मैदान पर 12 साल बाद हुआ ऐसा
Advertisement
trendingNow12547267

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के पहले दिन बना महारिकॉर्ड, एडिलेड के मैदान पर 12 साल बाद हुआ ऐसा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एडिलेड ओवल में 36225 फैंस पहुंचे, जो दोनों टीम के बीच पांच दिवसीय मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी का नया रिकॉर्ड है.

 IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के पहले दिन बना महारिकॉर्ड, एडिलेड के मैदान पर 12 साल बाद हुआ ऐसा

IND vs AUS 2nd Test Day-1 Record: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपना दबदबा बनाए रखा. पिंक बॉल से खेले जा रहे मुकाबले में पहले दो सेशन में भारत को सिर्फ 180 रन पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में भी बल्ले से संयम दिखाते हुए खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवरों में 1 विकेट पर 86 रन बना लिए. मेजबान टीम अभी भी पहली पारी में 94 रन से पीछे है. पहले दिन मैदान पर एक 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा.

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन महारिकॉर्ड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एडिलेड ओवल में 36225 फैंस पहुंचे, जो दोनों टीम के बीच पांच दिवसीय मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी का नया रिकॉर्ड है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार पिछला रिकॉर्ड 2011-12 की सीरीज के दौरान 35081 दर्शकों का था. इस सीरीज में मेजबान टीम ने भारत का 4-0 से सूपड़ा साफ किया था. 

बड़ी संख्या में फैंस आने की थी उम्मीद

शुक्रवार को 53500 दर्शकों की क्षमता वाले मैदान पर दर्शकों की भीड़ उमड़ने का अनुमान था, क्योंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच लंबे अंतराल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दोबारा आमने-सामने थे. यह 2020 में इसी स्थान पर 36 रन पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत का गुलाबी गेंद का पहला टेस्ट है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी पहले टेस्ट के लिए फैंस रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे थे, जिसे मेहमान टीम ने रिकॉर्ड 295 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 

पर्थ में भी बना रिकॉर्ड

सीए के अनुसार पर्थ स्टेडियम में शुरुआती दो दिन में पर्थ में किसी भी टेस्ट मैच में उपस्थिति का नया रिकॉर्ड बना. इस दौरान पहले दिन 31302 और दूसरे दिन 32368 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे. सीए की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज के पहले टेस्ट के लिए कुल 96463 दर्शक मैदान पर पहुंचे, जो पर्थ में अब तक दर्ज की गई दूसरी सबसे अधिक कुल दर्शकों उपस्थिति और पर्थ स्टेडियम में दर्शकों की सबसे अधिक उपस्थिति थी. पांच मैच की सीरीज के बाकी मुकाबलों के आयोजन स्थल ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में भी बड़ी संख्या में दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है.

Trending news