IND vs SA 3rd T20I: तीसरे टी20 में एक तेज गेंदबाज टीम इंडिया की सीरीज में वापसी करा सकता है. इस खिलाड़ी ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.
Trending Photos
IND vs SA 3rd T20I: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 0-2 से पीछे है, ऐसे में टीम को ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा. इस मैच में टीम का एक गेंदबाज बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है.
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है, लेकिन दूसरे टी20 में एक गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से अफ्रीकी (South Africa) बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था, ये तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर ने ही सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. तीसरे टी20 में भुवनेश्वर टीम के लिए सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं.
अभी तक खेले गए दो टी20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को छोड़कर किसी भी भारतीय गेंदबाज के नाम 2 से ज्यादा विकेट नहीं हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इन 2 मैचों में कुल 5 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे टी20 में वे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 4 ओवर में 13 रन खर्च किए थे और 4 विकेट हासिल किए थे.
टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज में कई युवा गेंदबाजों को मौका दिया है, लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. आवेश खान (Avesh Khan) ने इन दो मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. आईपीएल 2022 के हीरो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अभी तक 12.16 की इकॉनमी से रन खर्च कर सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने भी 2 विकेट ही लिए हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) के नाम 1 विकेट है.