IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दो बार और भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान! ये रहा पूरा समीकरण
Advertisement
trendingNow11325494

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दो बार और भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान! ये रहा पूरा समीकरण

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मुकाबले में शानदार टक्कर देखने को मिली. इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में दो और मैच खेले जा सकते हैं. 

Photo (BCCI)

IND vs PAK Asia Cup 2022: श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. ये मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कई महीनों में एक मैच देखने को मिलता है, लेकिन एशिया कप 2022 में एक हफ्ते में ही दोनों टीमें फिर आमने सामने आ सकती है, वो भी एक बार नहीं दो बार. उसके लिए दोनों टीमों को बस ये काम करना होगा. 

28 अगस्त को हुई पहली टक्कर

टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का बदला पूरा किया है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बनाए. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला, लेकिन बाजी टीम इंडिया ने मारी. 

इस तारीख को खेला जा सकता है दूसरा मैच

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया (Team India), पाकिस्तान (Pakistan) और हॉन्ग कॉन्ग की टीम है. अगर ये दोनों टीम अपने ग्रुप की टॉप-2 टीमों में रहती है तो भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एक और मुकाबला होना भी पक्का है. ग्रुप स्टेज के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को दूसरा मैच देखने को मिल सकता है.

फैंस को तीसरे मैच की भी उम्मीद

सुपर 4 में सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी, इनमें से दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें तीसरी बार फाइनल मैच में भिड़ती दिख सकती है. जिस तरह का भारत और पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए इस मैच की उम्मीद भी काफी बढ़ गई है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news