IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, बोले- पहले टी20 में नहीं मिलेगा मौका
Advertisement
trendingNow11545715

IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, बोले- पहले टी20 में नहीं मिलेगा मौका

India vs New Zealand, 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से एक दिन पहले यानी आज 26 जनवरी को टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का दिल तोड़ दिया है. 

IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, बोले- पहले टी20 में नहीं मिलेगा मौका

IND vs NZ, 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से एक दिन पहले यानी आज 26 जनवरी को टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का दिल तोड़ दिया है. हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस खिलाड़ी को कल रांची में होने वाले पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा. 

कप्तान हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ कल रांची में होने वाले पहले टी20 मैच से एक दिन पहले यानी आज 26 जनवरी को टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को कल रांची में होने वाले पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को कहा कि फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन कल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पारी की शुरुआत करेंगे. 

पहले टी20 में इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका 

हार्दिक पांड्या का कहना है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उस पर विचार करते हुए ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अभी इंतजार करना होगा. शुभमन गिल ने अपनी पिछली चार वनडे पारियों में दोहरा शतक सहित तीन शतक जड़े हैं. हार्दिक पांड्या ने कहा, 'शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे. शुभमन गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह पहले से ही टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिए जाने के कारण हार्दिक पांड्या ने नई गेंद का जिम्मा उठाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या एक बार फिर से नई गेंद का जिम्मा उठाएंगे. 

हार्दिक पांड्या उठाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी 

हार्दिक पांड्या ने कहा ,‘मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करने में मजा आता है. मैं कई सालों से नेट पर नई गेंद से ही गेंदबाजी करता हूं. पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने की आदत है तो उससे इतना अभ्यास नहीं करना पड़ता. इससे मैच हालात में मदद मिलती है.’ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात के बारे में हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘माही भाई यहां हैं और हमें उनसे मुलाकात का मौका मिला. हम उनसे मिलने होटल से बाहर भी जा सकते हैं. वरना पिछले एक महीने से हम जितना खेल रहे हैं, बस एक होटल से दूसरे होटल में जाते हैं.’ हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘जब भी हम मिलते हैं तो खेल की बजाय जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करते हैं. मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है.’

Trending news